राजस्थान

rajasthan

जयपुर: मुंडली-रणजीतपुरा पंचायत में हो रहे सरपंच और वाड पंच के चुनाव, मतदाताओं में उत्साह

By

Published : Jan 22, 2021, 3:56 PM IST

जयपुर के रेनवाल में मुंडली-रणजीतपुरा पंचायत में सरपंच और वार्ड पंच के चुनाव हो रहे हैं. चुनाव मतदान के दौरान मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. साथ ही दाेपहर 1 बजे तक कुल 45 फीसदी मतदान हाे चुके हैं.

mundli-ranjeetpura panchayat in renwal
मुंडली-रणजीतपुरा पंचायत में हो रहे सरपंच-पंच का चुनाव

रेनवाल (जयपुर). जिले के किशनगढ़-रेनवाल पंचायत समिति की एक मात्र पंचायत मुंडली-रणजीतपुरा में हो रहे सरपंच और वार्ड पंच के चुनाव में मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. अनुसूचित जनजाति के लिए रिर्जव और सरपंच पद के लिए चार उम्मीदवार राजकुमार मीणा, लालचंद, श्रवण लाल और सुशीला देवी चुनावी मैदान में हैं.

मुंडली-रणजीतपुरा पंचायत में हो रहे सरपंच-पंच का चुनाव

वहीं, मतदान शुरू होते ही मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह से ही मतदाताओं की लंबी लाइनें मतदान केंद्र पर लगी हुई नजर आ रही है. इस दौरान मतदाता कोरोना वायरस को देखते हुए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मतदान केंद्रों पर पहुंचे. साथ ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जानकारी अनुसार 1 बजे तक कुल 45 फीसदी मतदान हो चुका है.

इसके अलावा मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारी मुंह पर मास्क और हाथों में ग्लव्स पहनकर मतदान प्रक्रिया जारी रखते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.

पढ़ें:घूसखोर SDM की शादी की राह में रोड़े, बिजली कनेक्शन कटा, लग्जरी होटल भी बुक लेकिन नहीं मिली जमानत

वहीं, सुबह 8 बजे से शुरु हुआ मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा और मतदान के तुरंत बाद मतगणना होगी. प्राप्त जानकारी में10 वर्ष पहले रेनवाल नगरपालिका के दो वार्ड को अलग कर यह नई पंचायत बनाई गई थी. पहला चुनाव जनवरी में होने के कारण हर बार इसी माह में चुनाव होते है. मुंडली-रणजीतपुरा पंचायत में कुल 2 हजार 739 मतदाता हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details