राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नसीहत न दें राहुल...देश का विभाजन....कश्मीर मुद्दा उनके परिवार की ही देन : मदन लाल सैनी

अजमेर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी  के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को लेकर दिए गए बयान पर बीजेपी की तीखी प्रतिक्रिया आई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी ने कहा है कि आरएसएस नफरत नहीं फैलाता बल्कि कांग्रेस झूठ फैलाती है.

मदन लाल सैनी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

By

Published : Feb 14, 2019, 8:36 PM IST

जयपुर. राहुल गांधी कांग्रेस सेवादल के दो दिवसीय अधिवेशन में अजमेर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम 2019 में इन्हें (भाजपा को) हराएंगे, लेकिन उन्हें मिटाएंगे नहीं. साथ ही राहुल ने कहा कि ''आपने संसद में देखा, एक तरफ बीजेपी वाले मेरे परिवार के बारे में, मेरे बारे में उल्टी सीधी बात करते है, गाली देते हैं. पूरी कांग्रेस पार्टी का अपमान करते हैं. उन्होंने कहा कि कोने-कोने में सेवादल की टोपी देखना चाहता हूं. चाहे आंधी हो, तूफान हो, हिंसा हो मैं आपको वहां देखना चाहता हूं. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आरएसएस आग लगाने का काम करती है. लेकिन हम प्यार के साथ उस आग को बुझाएंगे.

अजमेर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को लेकर दिए गए बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी ने कहा है कि आरएसएस नफरत नहीं फैलाती, बल्कि कांग्रेस झूठ फैलाती है. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए मदन लाल सैनी ने कहा कि देश के विभाजन के लिए पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू दोषी है. वहीं कश्मीर की जो समस्या आज बन रही है उसके दोषी भी नेहरू और पूरी कांग्रेस पार्टी है, जिसने विभाजन के समय सेना के कदम आगे बढ़ने से रोके थे.

मदन लाल सैनी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

सैनी ने राहुल गांधी द्वारा संघ के स्वयंसेवक और उनकी लाठियों को लेकर दिए वक्तव्य पर भी सवाल खड़े किए. सैनी के अनुसार राहुल गांधी स्वयंसेवकों की वेशभूषा और लाठी पर सवाल खड़े करते हैं, लेकिन कांग्रेस सेवादल उस समय कहा थी जब क़ाबिलाईयों ने कश्मीर पर हमला कर वहां का एयरपोर्ट नष्ट कर दिया था. तब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोगों ने ही दिन रात जुट कर वहां एयरपोर्ट का निर्माण कराया. देश की आजादी में संघ का योगदान रहा है, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष अपनी पार्टी के इतिहास को भुला चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details