जयपुर.कांग्रेस पर्यवेक्षक आराधना मिश्रा के भारत माता की जय उद्घोष पर आपत्ति जताने के बाद शुरू हुआ बवाल अब खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. बुधवार को कांग्रेस पर्यवेक्षक के खिलाफ भाजयुमो ने विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची के नेतृत्व में भाजपा मुख्यालय से चौमू हाउस सर्किल तक मार्च निकाला गया. मौके पर मीडियाकर्मियों से रुबरु हुए अंकित चेची ने कहा कि कांग्रेस को आखिर भारत माता के जयकारे से क्यों दिक्कत हो रही है, क्यों वो करोड़ों देशवासियों की भावनाओं का अनादर कर रही हैं.
भाजयुमो का विरोध प्रदर्शन -बुधवार को सबसे पहले भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रदेश पार्टी मुख्यालय पर एकत्रित हुए, जहां पैदल मार्च निकाला गया. यह मार्च स्टैच्यू सर्किल की ओर बढ़ा, लेकिन चौमू हाउस सर्किल के पास पुलिस ने बैरिकेडिंग कर मार्च को रोक दिया. इस दौरान युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस और आराधना मिश्रा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, मौके पर मीडिया से रुबरु हुए भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची ने कहा कि कांग्रेस को देश के सम्मान व गौरव से जुड़े हर विषय से आपत्ति है. सवाल उठता है कि आखिर उन्हें ये आपत्ति क्यों है? क्यों उन्हें भारत माता की जय बोलने पर आपत्ति है? कब तक एक परिवार की गुलामी के साथ ही ये राजनीति करेंगे ?.