जयपुर.राजधानी में चोरों के हौसले किस कदर बुलंद है, इसकी बानगी शहर के झोटवाड़ा थाना क्षेत्र में देखने को मिली. यहां चोरों ने एक एसडीएम के घर को निशाना बनाकर बेखौफ वारदात को अंजाम दिया. लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए अब लोग अपने घरों से बाहर निकलने से भी कतरा रहे हैं. साथ ही चोरी और नकबजनी की वारदातों को लेकर पुलिस की भी ढिलाई सामने आ रही है. यही वजह है कि आम आदमी ही नहीं, बल्कि आरएएस अधिकारी के घर पर भी चोर वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
बता दें कि झोटवाड़ा इलाके में एक आरएएस अधिकारी के घर को निशाना बनाकर चोरों ने नकदी और सोने-चांदी के महंगे आइटम की चोरी कर ली. आरएएस अधिकारी योगेश सिंह देवल की पत्नी अर्चना हापावत जब घर लौटी तो घर के ताले टूटे और सामान बिखरे पड़े थे. इसके बाद गुरुवार को झोटवाड़ा थाने में उन्होंने मुकदमा दर्ज करवाया है. उन्होंने पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि उनके पति सार्दुलशहर (गंगानगर) में बतौर एसडीएम पोस्टेड हैं और वह 29 सितंबर को अपने बच्चों के साथ सार्दुलशहर गई थी. पीछे से चोरों ने घर के ताले तोड़कर नकदी और सोने-चांदी के महंगे आइटम चुरा लिए.