राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Theft In RAS Officer House : आरएएस अधिकारी के घर पर चोरी, ताले तोड़कर नकदी और जेवरात ले उड़े चोर - etv bharat news hindi

राजधानी में चोरों और नकबजनों के हौसले बुलंद है. बंद घरों के ताले तोड़कर चोर बिना किसी खौफ के वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला झोटवाड़ा थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां चोरों ने एक आरएएस अधिकारी के घर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

Theft In RAS Officer's House
आरएएस अधिकारी के सुने घर में चोरी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 6, 2023, 12:30 PM IST

जयपुर.राजधानी में चोरों के हौसले किस कदर बुलंद है, इसकी बानगी शहर के झोटवाड़ा थाना क्षेत्र में देखने को मिली. यहां चोरों ने एक एसडीएम के घर को निशाना बनाकर बेखौफ वारदात को अंजाम दिया. लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए अब लोग अपने घरों से बाहर निकलने से भी कतरा रहे हैं. साथ ही चोरी और नकबजनी की वारदातों को लेकर पुलिस की भी ढिलाई सामने आ रही है. यही वजह है कि आम आदमी ही नहीं, बल्कि आरएएस अधिकारी के घर पर भी चोर वारदात को अंजाम दे रहे हैं.

बता दें कि झोटवाड़ा इलाके में एक आरएएस अधिकारी के घर को निशाना बनाकर चोरों ने नकदी और सोने-चांदी के महंगे आइटम की चोरी कर ली. आरएएस अधिकारी योगेश सिंह देवल की पत्नी अर्चना हापावत जब घर लौटी तो घर के ताले टूटे और सामान बिखरे पड़े थे. इसके बाद गुरुवार को झोटवाड़ा थाने में उन्होंने मुकदमा दर्ज करवाया है. उन्होंने पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि उनके पति सार्दुलशहर (गंगानगर) में बतौर एसडीएम पोस्टेड हैं और वह 29 सितंबर को अपने बच्चों के साथ सार्दुलशहर गई थी. पीछे से चोरों ने घर के ताले तोड़कर नकदी और सोने-चांदी के महंगे आइटम चुरा लिए.

इसे भी पढ़ें :Jodhpur Theft Case : लाखों की चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, महिला सहित चार आरोपी गिरफ्तार, 23 सिम कार्ड बरामद

बहन ने कॉल किया तब लगा पता : परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी बहन उसके घर के पास ही रहती है. उसने कॉल कर घर के ताले टूटे होने की जानकारी दी तो वह 4 अक्टूबर को घर लौटी. यहां आकार देखा तो घर के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा हुआ था. इसके बाद उन्होंने पुलिस को कॉल किया तो पुलिस भी मौका-मुआयना करने पहुंची.

उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उनके घर से चांदी का सेट, चांदी के कड़े, सोने की मूर्ति, सोने के कानों के झुमके, चांदी के गिलास, सोने के छह लौंग, एक पुराना मोबाइल, चांदी के दस सिक्के और दस हजार रुपए की नकदी को चोर चुराकर ले गए हैं. झोटवाड़ा थाने के एएसआई भंवर लाल का कहना है कि रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. अनुसंधान किया जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी विश्लेषण के आधार पर चोरों की पहचान का प्रयास कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details