जयपुर. सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स की ओर से प्रदेश भर में पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया है. राजधानी जयपुर में आमेर लालवास स्थित सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन से पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया. रैपिड एक्शन फोर्स के डीआईजी एमएस शेखावत ने पौधा लगाकर अभियान की शुरुआत की.
जयपुर में सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स ने शुरू किया पौधारोपण अभियान 83 बटालियन कैंपस में सीआरपीएफ के अधिकारियों और जवानों ने पौधे लगाकर देखभाल का भी संकल्प लिया. पौधारोपण अभियान के तहत नीम, पीपल, बरगद, आम और जामुन समेत कई फलदार और छायादार पौधे लगाए गए.
जयपुर में पौधारोपण कर रहे सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स के जवान पढ़ें:CM, Deputy CM और मंत्रियों को SOG के नोटिस मिलने पर BJP प्रदेश अध्यक्ष ने किया ये कटाक्ष
सीआरपीएफ के डीआईजी एमएस शेखावत ने बताया कि पूरे देश भर में सीआरपीएफ की ओर से पौधारोपण किया जा रहा है. प्रदेश में करीब डेढ़ लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. 83 बटालियन की ओर से आमेर और जमवारामगढ़ समेत विभिन्न गांवों में भी पौधरोपण किया जाएगा. इसके साथ ही देश भर में सीआरपीएफ के जितने भी कैंपस हैं, वहां पर पौधे लगाए जाएंगे.
सीआरपीएफ के डीआईजी ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली से पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया है. पौधारोपण करने के साथ ही पौधे को जीवित रखने के लिए भी जिम्मेदारी तय की जा रही है. सभी ने पौधारोपण कर पौधे की संभालने की भी जिम्मेदारी ली है. जब तक पौधा 2-3 साल का ना हो जाए, जब तक उसकी देखभाल की जाएगी. पौधा लगाना तो आसान है, लेकिन उसको जीवित रखना एक बड़ी चुनौती है. इसी को ध्यान में रखते हुए पौधारोपण किया जा रहा है.
पढ़ें:राजस्थान : बीते 12 घंटे में कोरोना के 153 नए मामले, 4 की मौत...संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 23901 पर
उन्होंने कहा कि राजस्थान में लाखों की संख्या में पौधे सीआरपीएफ की ओर से लगाए जाएंगे, जिनकी देखभाल की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी. पर्यावरण के प्रति जागरूकता को बढ़ाते हुए पौधारोपण किया जा रहा है. लोगों को पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया जा रहा है और सभी से पौधारोपण अभियान में सहयोग कर देश में हरियाली बढ़ाने की अपील की जा रही है. पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा भी करनी चाहिए.
वहीं, सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन के कमांडेंट सुरेश सिंह ने बताया कि पूरे देश में सीआरपीएफ ने करीब 20 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है, जो कि देश के कोने-कोने में लगाए जाएंगे. 83 बटालियन से पौधारोपण की शुरुआत की गई है और सीआरपीएफ की ओर से गोद लिए गए गांव में भी पौधे लगाए जाएंगे. 83 बटालियन की ओर से पौधारोपण अभियान की शुरुआत के साथ ही पहले दिन करीब 6000 पौधे लगाए गए हैं.