जयपुर. बूंदी जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा लगने के दौरान हुए हमले का मामला गुरुवार को विधानसभा में क्या उठा कि भाजपा विधायक इस मामले में पूरी तरह एकजुट हो गए. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा से जुड़े भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने बूंदी में हुई इस घटना की निंदा की, साथ ही कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. विधानसभा में मामला उठा तो संघनिष्ठ विधायकों ने भी विरोध किया है.
बहुसंख्यकों की आस्था पर हमला करना कांग्रेस की पुरानी आदत : रामलाल शर्मा - jaipur
बूंदी जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा पर हुए हमले के बाद यह मुद्दा विधानसभा में भी गूंजा. जहां भाजपा विधायक इस मामले में पूरी तरह एकजुट नजर आए.
दरअसल विधानसभा के शून्यकाल में जब भाजपा विधायक मदन दिलावर ने यह मामला उठाया तो सदन में मौजूद आरएसएस पृष्ठभूमि के अन्य विधायकों ने भी बूंदी में हुई इस घटना का विरोध किया ना केवल सदन में बल्कि सदन के बाहर भी मीडिया में इन विधायकों ने इस घटना की निंदा करते हुए मौजूदा प्रदेश सरकार पर कई आरोप लगाए.
चौमूं से भाजपा विधायक रामलाल ने तो गहलोत सरकार के कार्यकाल के दौरान जोधपुर और चौमूं में हुई घटनाओं का भी हवाला दिया. जिससे क्षेत्र में लंबे समय तक सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बनी थी और साथ ही यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार बहुसंख्यकों की आस्था के साथ लगातार खिलवाड़ करके प्रदेश में सांप्रदायिकता तनाव का माहौल बनाती है.