राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पहुंचे शाहपुरा, गौशाला के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण - जयपुर न्यूज

जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ शाहपुरा क्षेत्र के दौरे पर रहे. कर्नल राठौड़ ने यहां आयोजित कई कार्यक्रमों में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने नवनिर्मित भवन का शिलान्यास कर निजी कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह में प्रतिभाओं को सम्मानित किया. इस दौरान ग्रामीणों ने कर्नल राठौड़ का स्वागत किया.

जयपुर न्यूज, jaipur news
जयपुर न्यूज, jaipur news

By

Published : Dec 14, 2019, 9:05 PM IST

शाहपुरा (जयपुर).जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ शनिवार को शाहपुरा पहुंचे. जहां, उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की और लोकार्पण और सम्मान समारोह में हिस्सा लिया. सांसद राठौड़ ने मिश्रवास में स्थित गौशाला के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया. इस दौरान ग्रामीणों ने सांसद राठौड़ का माल्यार्पण कर और साफा बांधकर स्वागत किया.

सांसद ने किया नवनिर्मित भवन का लोकार्पण

यहां त्रिवेणीधाम के संत रामरिछपाल दास महाराज ने भी शिरकत करते हुए आशीर्वचन दिए. सांसद ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि विकास के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी. क्षेत्र के विकास के लिए वे हमेशा तत्पर हैं. कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को विभिन्न जनसमस्याओं के बारे में अवगत कराया, जिस पर कर्नल राठौड़ ने शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया.

पढ़ें- जयपुर के रेनवाल में ओलावृष्टि से फसल हुई बर्बाद, अधिकारियों ने लिया जायजा

सांसद राठौड़ ने यहां गौशाला समेत विकास कार्यों के लिए राशि देने की भी घोषणा की है. कर्नल राठौड़ ने CAB पर बोलते हुए कहा कि भारत की अथिति देवो भव की परंपरा रही है, जो देश धर्म के आधार पर बने है, वहां हिन्दु, सिक्ख, ईसाई, बौद्ध आदि पर अत्याचार किए जाते हैं. ऐसे में भारत मे उन प्रताड़ित लोगों की नागरिकता के लिए उठाया गया कदम सराहनीय है. भारत में सभी धर्मों के लोग आपसी भाईचारे के साथ रहते हैं. इसके बाद कर्नल राठौड़ ने शाहपुरा के निजी कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह में शिरकत की.

इस दौरान उन्होंने प्रतिभाओं को सम्मानित किया. इसी प्रकार कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने शाहपुरा में आयोजित वाहन मेले में भी शिरकत की. इस दौरान शाहपुरा के पूर्व विधायक राव राजेन्द्र सिंह, विराटनगर के पूर्व विधायक फूलचन्द भिंडा, भाजपा नेता गणपत वर्मा समेत कई जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details