राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुरः चौमूं में आयोजित चौपाल में शामिल हुए राज्यवर्धन सिंह राठौड़, किसानों को दी कृषि कानूनों की जानकारी

जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ शुक्रवार को जिले के नांगल भरड़ा गांव में आयोजित किसान चौपाल में शामिल हुए. इस दौरान सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने केंद्र सरकार के नए कृषि कानून के बारे ने किसानों को जानकारी दी. साथ ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार की जमकर आलोचना की.

jaipur chomu news, rajasthan news
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने चौमूं के किसानों को दी कृषि कानूनों की जानकारी

By

Published : Oct 9, 2020, 9:41 PM IST

चौमूं (जयपुर). भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ शुक्रवार को चौमूं उपखंड के नांगल भरड़ा गांव में आयोजित किसान चौपाल में पहुंचे. चौपाल में आसपास के क्षेत्र के सैकड़ों किसान शामिल हुए. इस दौरान सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने केंद्र सरकार के नए कृषि कानून के बारे ने किसानों को जानकारी दी. उनके साथ चौपाल में विधायक रामलाल शर्मा और शाहपुरा के पूर्व विधायक राव राजेंद्र सिंह भी मौजूद रहे.

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने नए कृषि कानून को लेकर किसानों को बताया कि किसान अपनी फसल बेचने के लिए अब स्वतंत्र है. किसान कहीं भी अपनी फसल बेच सकता है. मोदी सरकार का ये ऐतिहासिक फैसला किसानों के हित में है. साथ ही विधायक रामलाल शर्मा ने इलाके के किसानों को अपनी क्षेत्रीय भाषा में नए कृषि विधायकों के बारे में जानकारी दी. एक छोटी सी कहानी कहकर उन्होंने किसानों को समझाया.

इस मौके पर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है. सपोटरा इलाके में एक पुजारी को जिंदा जला दिया गया है. मंदिर में भी पुजारी सुरक्षित नहीं है, ऐसे में सरकार से क्या अपेक्षा की जा सकती है. साथ ही उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी भाजपा शासित प्रदेशों में जो पॉलिटिकल पर्यटन करते हैं, वो जरा एक बार राजस्थान का भी दौरा करें.

ये भी पढ़ेंःजगतपुरा, प्रतापनगर और महल रोड में पेयजल योजना का जलदाय मंत्री ने किया लोकार्पण

पिछले दिनों सरकार सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच चले विवाद पर भी तीखा हमला बोलते हुए राठौड़ ने कहा कि सरकार होटल में रहकर अपनी सुरक्षा कर सकती है, लेकिन जनता की नहीं. नेशनल क्राइम ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार महिला दुराचार के मामलों में राजस्थान पहले नंबर पर है. इससे राजस्थान की छवि धूमिल हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details