जयपुर.प्रदेश में मौसम के अलग-अलग मिजाज (Rajasthan Winter Alert) देखने को मिल रहे हैं. तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटों में दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके साथ ही कई शहरों में रात के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है. माउंट आबू, अजमेर, धौलपुर, सीकर, चूरू, पिलानी समेत कई शहरों में न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया है. जैसलमेर, बीकानेर और जोधपुर में भी रात के साथ दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई है.
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार रात से मौसम में पूरी तरह से ठंडक घुलने के साथ तापमान में कमी आएगी. कुछ जिलों में तापमान जमाव बिंदु तक पहुंचेगा. बीते दिन जयपुर में तेज गर्मी रही. इसके साथ ही माउंट आबू समेत अन्य जगहों पर तापमान में 3 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सोमवार से फिर से उत्तरी हवाओं का दौर मौसम पर हावी रहेगा. फतेहपुर, जोबनेर, माउंट आबू, चूरू समेत एक से 2 जगहों पर तापमान जमाव बिंदु तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. बीती रात को माउंट आबू का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और चूरू का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. 1 से 2 दिन में फिर से ठंडक तेज होगी.
पढ़ें-बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान मेंडोस को लेकर तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में हाई अलर्ट
अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature in Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 27.2 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 25.6 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 26.4 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 24.4 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 28 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 26.8 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 26 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 27 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 26 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 27.3 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 26.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 29 डिग्री सेल्सियस, पाली में 26.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 26.7 डिग्री सेल्सियस और जोधपुर में 28.8 डिग्री सेल्सियस.
फलौदी में 28.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 27.8 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 27.2 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 26.8 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 26.8 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 28 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 27.9 डिग्री सेल्सियस, बारां में 26.3 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 28.4 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 25.3 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 29.5 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 29.3 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 24 डिग्री सेल्सियस, करौली में 27.3 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 27 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
पढ़ें-कश्मीर घाटी में बारिश और बर्फबारी से ठंड बढ़ी, श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग दूसरे दिन भी बंद
न्यूनतम तापमान- प्रदेश में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature in Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 13.2 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 11 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 10 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 10 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 13.2 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 7.7 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 10 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 10.7 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 12.5 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 7.4 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 12.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 13.9 डिग्री सेल्सियस, पाली में 10.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 12.1 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 15.4 डिग्री सेल्सियस और फलौदी में 12.4 डिग्री सेल्सियस.
बीकानेर में 11.9 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 5 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 10 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 12.4 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 10.5 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 12.5 डिग्री सेल्सियस, बारां में 10.4 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 15.7 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 8.9 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 14.2 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 14.6 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 12 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 6 डिग्री सेल्सियस, करौली में 7.3 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature in Rajasthan) दर्ज किया गया है.
आईएमडी के मुताबिक चक्रवाती तूफान 'मैडूब' देर रात तमिलनाडु की सीमाओं से टकरा चुका है. तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश समेत तटीय राज्यों में तेज बारिश का दौर जारी है. तूफानी हवाओं के साथ हो रही बारिश ने तटीय इलाकों में काफी नुकसान पहुंचाया है. वहीं, आगामी दिनों में राजस्थान में भी सर्दी के तेवर हावी होने की संभावना जताई गई है.