राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Weather Update: इस दिन से एक बार फिर पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, अलर्ट जारी - राजस्थान का मौसम

जयपुर मौसम केंद्र ने मकर संक्रांति पर कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना (Rajasthan Weather Forecast) जताई है. इसको लेकर विभाग ने 8 जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Rajasthan Weather Update
Rajasthan Weather Update

By

Published : Jan 12, 2023, 8:17 AM IST

Updated : Jan 12, 2023, 11:05 AM IST

जयपुर.प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी होने से लोगों को शीतलहर से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन मकर सक्रांति पर एक बार फिर कड़ाके की सर्दी पड़ेगी. मौसम विभाग ने शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. 14 जनवरी से मौसम विभाग ने 8 जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट (Yellow and Orange Alert) जारी किया है. विभाग ने शीतलहर और अति शीतलहर चलने की संभावना जताई है. बीती रात सबसे कम न्यूनतम तापमान अलवर में 8.8 डिग्री और बीकानेर में 9.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

छाए रहेंगे बादल- पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 12 जनवरी को उत्तर पश्चिमी राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बनने की संभावना है. इसके असर से प्रदेश के उत्तरी पश्चिमी और उत्तरी भागों में 12-13 जनवरी को बादल छाए रहेंगे. हालांकि इस दौरान व्यापक स्तर पर बारिश या मावठ होने के लिए परिस्थितियां अनुकूल नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार 14 जनवरी से प्रदेश के अधिकतर भागों में एक बार फिर उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बड़ी गिरावट होने से एक नया शीतलहर का दौर बीकानेर संभाग से शुरू होगा.

पढ़ें-रेलवे की पहल : सर्दी के मौसम में जनरल टिकट पर स्लीपर कोच में कर सकेंगे सफर

8 जिलों में शीतलहर का अलर्ट- जयपुर मौसम केंद्र ने 14 जनवरी को अलवर, झुंझुनू, बीकानेर, श्रीगंगानगर और नागौर जिलों मे शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert regard Cold Wave) जारी किया है. साथ ही सीकर, चूरू और हनुमानगढ़ में शीतलहर और अति शीतलहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert regard Cold Wave) जारी किया है. 15 जनवरी से शीतलहर की तीव्रता में बढ़ोतरी होने से बीकानेर, जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग के अधिकतर भागों में शीतलहर से तीव्र शीतलहर दर्ज होने की प्रबल संभावना है.

न्यूनतम तापमान-प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 15.4 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 10.9 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 11.1 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 8.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 13.4 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 10 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 13.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 13.6 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 12.4 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 13 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 12.8 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 14.4 डिग्री सेल्सियस, पाली में 11.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 10.5 डिग्री सेल्सियस और जोधपुर में 13.2 डिग्री सेल्सियस.

फलौदी में 10.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 9.1 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 9.6 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 10.2 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 10.3 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 11.1 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 14.2 डिग्री सेल्सियस, बारां में 9.9 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 15.7 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 9.2 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 17 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 12.5 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 11 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 10.8 डिग्री सेल्सियस, करौली में 11.6 डिग्री सेल्सियस और बांसवाड़ा में 11 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

पढ़ें-सर्दी में Kashmiri Noon Chai की डिमांड बढ़ी, जाने क्या है इसकी रेसिपी

इसी तरह फलौदी में 9.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 6.7 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 4.5 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 5.6 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 5 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 7 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 15.8 डिग्री सेल्सियस, बारां में 7.9 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 12.2 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 6.2 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 7.7 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 7.7 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 8 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 5 डिग्री सेल्सियस, करौली में 4.5 डिग्री सेल्सियस और बांसवाड़ा में 8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

पड़ेगी कड़ाके की सर्दी- मौसम विभाग के अनुसार 12 और 13 जनवरी को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर पश्चिम राजस्थान के कुछ भागों में बादल छाए रहने की संभावना है. 14 जनवरी से प्रदेश में एक बार फिर एक नया शीतलहर का दौर शुरू होने की संभावना जताई गई है. तापमान में 3 से 5 डिग्री की गिरावट होगी. 15 जनवरी से उत्तरी हवाएं मैदानी राज्यों में आने लगेगी. जिससे तापमान में गिरावट होगी. राजस्थान समेत पूरे मध्य भारत के राज्यों में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू होगा.

Last Updated : Jan 12, 2023, 11:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details