जयपुर. राजस्थान विधानसभा में आज राजस्थान विनियोग विधेयक 2023 और राजस्थान वित्त विधेयक 2023 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सदन में पास करवाएंगे. यानी राजस्थान का वित्तीय वर्ष 2023-23 का बजट आज विधानसभा में पास होगा. इस बजट पर मुख्यमंत्री सदन में अपनी बात भी रखेंगे. उम्मीद यह भी की जा रही है कि मुख्यमंत्री गहलोत राजस्थान की आम जनता की राहत के लिए कुछ नई घोषणाएं करेंगे.
हालांकि कई विधायक नए जिलों की घोषणा की लंबित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से उम्मीद लगाए बैठे हैं. इसलिए आज शाम तक पता चल पाएगा कि सीएम गहलोत के पिटारे से नए जिलों की सौगात मिलेगी या फिर उन्हें और इंतजार करना होगा. वैसे तो गहलोत नए जिलों के लिए गठित पूर्व आईएएस राम लुभाया कमेटी का कार्यकाल 6 माह के लिए पहले ही बढ़ा चुके हैं. इसके बाद भी विधायकों को आस जारी है कि आज सीएम नए जिलों को लेकर कोई घोषणा कर सकते हैं.
ये रहेगा आज विधानसभा का कामकाज
राजस्थान विधानसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान सरकार के मंत्री राजस्व, खान, नागरिक उड्डयन, ग्रामीण विकास, अल्पसंख्यक मामलात, महिला एवं बाल विकास, सार्वजनिक निर्माण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, कृषि विपणन, श्रम, जन अभाव अभियोग निराकरण, गोपालन, सिंचित क्षेत्र विकास, कारागार और आयुर्वेद विभागों से जुड़े प्रश्नों के जवाब देंगे. प्रश्नकाल के बाद सदन में तीन ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगे हैं, पहला- निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय सरूपगंज द्वारा की गई अनियमितताओं की शिकायत पर उचित कार्रवाई नहीं करने से उत्पन्न स्थिति पर शिक्षा मंत्री का ध्यान आकर्षण करेंगे. दूसरा - विधायक शंकर सिंह रावत सेंदड़ा तहसील रायपुर जिला पाली में फर्म मेंहाई ग्रुप एंड एडवेंचर को भूमि आवंटित नहीं करने के संबंध में राजस्व मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगेे. तीसरा - विधायक सुभाष पूनिया कोरोना काल के प्रथम चरण में विजयनगर तहसील द्वारा मांग के अनुसार रसद सामग्री उपलब्ध नहीं कराए जाने से उत्पन्न स्थिति के संबंध में राजस्व मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे.