हाइटेंशन तार की चपेट में आई बोरिंग मशीन, फैला करंट...चालक-खलासी जिंदा जले
कोटा में सोमवार को एक बोरिंग मशीन हाइटेंशन तार की चपेट में आ गई. घटना में ड्राइवर और खलासी की झुलस कर मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Barmer Road Accident: ट्रक और ट्रेलर में भीषण भिड़ंत, 2 लोगों के जिंदा जलने की सूचना
बाड़मेर जिले में सोमवार को एक ट्रक और ट्रेलर के बीच भीषण भिड़ंत (Heavy collision between truck and trailer) हो गई. जिसके बाद ट्रक और ट्रेलर में आग लग गई. हादसे में दो लोगों के जिंदा जलने की सूचना है, लेकिन इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है.
Jaipur Road Accident: मनोहरपुर दौसा हाईवे पर दो सड़क हादसों में 3 की मौत, एक की हालत गंभीर
रविवार रात मनोहरपुर दौसा हाइवे पर 2 सड़क हादसे हुए. इन हादसों में 3 लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि 1 शख्स की हालत गंभीर बनी हुई है (Accident On Manoharpur Dausa Highway). घायल का इलाज SMS अस्पताल में चल रहा है.
गहलोत-डोटासरा के नाम किरोड़ी मीणा का पैगाम, पढ़ाया अनुशासन का पाठ
सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ को नेक सलाह दी है (MP kirodi Advices CM Gehlot). ट्वीट कर उस मुलाकात का जिक्र किया है जिससे अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. तस्वीर पोस्ट की है जो पूर्वी राजस्थान की सियासत में जल्द ही किसे बड़े बदलाव का संकेत दे रही है.
भारत जोड़ो यात्रा की राजस्थान में एंट्री से पहले सरकार अलर्ट, गुर्जर नेताओं से सचिवालय में वार्ता जारी
गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला ने राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का विरोध करने का एलान किया था. लेकिन इससे पहले सचिवालय में 3 मंत्रियों की सब-कमेटी के साथ विजय बैंसला के नेतृत्व में गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के नेताओं की वार्ता जारी है.
देश में मौजूद गलवान हाय बोलने वाले तत्वों को ठीक करना होगा : राम माधव
राम माधव ने देश के हालातों को लेकर बड़ा बयान दिया है. जोधपुर में रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि भारत को सशक्त और हर दृष्टि से मजबूत बनाना है. इसके लिए देश में मौजूद गलवान हाय बोलने वाले तत्वों को भी ठीक करना होगा. आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य ने पीओके और बलूचिस्तान को लेकर भी बड़ी बात कही.
Triple Murder in Bharatpur: हत्या के मुख्य आरोपी के खिलाफ दर्ज हैं 6 मामले, मथुरा से लाए थे शॉट गन
भरतपुर ट्रिपल मर्डर केस में मुख्य आरोपी को लेकर जो खुलासा हुआ है उससे पता चलता है कि उस पर आर्म्स एक्ट समेत कई संगीन धाराओं में केस दर्ज था (Triple Murder in Bharatpur). शनिवार रात सिकरोरा गांव में तीन भाइयों को मौत के घाट उतार दिया गया था.
जन आक्रोश यात्रा का आरोप पत्र झूठ का पुलिंदा, 'बुआ जी' से पंगा लेना बीजेपी नेताओं को पड़ेगा भारी : खाचरियावास
मंत्री प्रताप सिंह रविवार को जयपुर में बीजेपी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि बीजेपी के जन आक्रोश यात्रा का आरोप पत्र झूठ का पुलिंदा है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में पहुंचने वाली है, इसलिए भाजपा के नेता परेशान हैं और अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. खाचरियावास ने कहा कि वसुंधरा से पंगा लेना कई नेताओं को भारी पड़ेगा.
Monday Worship: भगवान शिव को समर्पित है सोमवार, भूल कर भी न खरीदें ये सामान
चंद्र देव ने सोमवार के दिन ही भगवान भोले नाथ को प्रसन्न करने के लिए तप किया था. सोम यानी चंद्रमा की पूजा से शिव प्रसन्न हुए और उन्हें क्षय रोग से मुक्ति मिली. तभी से सोमवार का दिन सोमेश्वर यानी चंद्रमा के ईश्वर को समर्पित हो गया. पौराणिक काल से इसी दिन भोले भंडारी की कृपा पाने के लिए भक्तगण सोमवार का व्रत करने लगे (Monday Remedies ). इस दिन कुछ बातें हैं जिनका जातक विशेष ध्यान रखें तो निश्चित ही शंकर भगवान के कृपा पात्र बन जाएंगे.
Jaipur Mandi Rate: मांग कमजोर होने से सरसों और सोया रिफाइंड तेल में नरमी, सरसों में गिरावट थमी
मांग कमजोर होने से जयपुर मंडी (Jaipur Mandi Rate) में खाद्य तेलों में नरमी का रुख रहा. कांडला पोर्ट और कोटा सोया रिफाइंड तेल में भी 100 रुपए क्विंटल की गिरावट रही, लेकिन पाम ऑयल और मूंगफली तेल के भाव पूर्व स्तर पर टिके रहे.