गुढ़ा का बड़ा बयान...कहा- विश्वसनीयता बचानी है, सीएम पर तुरंत निर्णय ले आलाकमान
राजस्थान में हुए सियासी उठा-पटक को एक महीने से ज्यादा बीत चुका है. अब फिर से मुख्यमंत्री को लेकर फैसला लेने पर बयानबाजी शुरू हो गई है. पायलट गुट के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि आलाकमान को जल्दी फैसला लेना चाहिए. इससे आलाकमान की विश्वनियता पर असर पड़ता है. वहीं, महेश जोशी, धारीवाल और धर्मेंद्र राठौड़ को लेकर कहा कि आलाकमान को इन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए.
बर्खास्त पार्षदों की शिकायत, ACB ने अधिकारियों के खिलाफ UDH के अतिरिक्त मुख्य सचिव को लिखा पत्र
अब जयपुर ग्रेटर नगर निगम (Jaipur Nagar Nigam Greater) के बर्खास्त पार्षदों की शिकायत पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की ओर से दीपक नंदी और रेणु खंडेलवाल के खिलाफ UDH के अतिरिक्त मुख्य सचिव को (Anti Corruption Bureau) पत्र लिखा गया है. जिसमें कहा गया कि ग्रेटर निगम में मेयर, पार्षद और कमिश्नर के बीच हुआ विवाद और अलवर नगर परिषद सभापति बीना गुप्ता प्रकरण एक ही समान है.
सवा लाख दीपों से जगमागए पुष्कर सरोवर के 52 घाट, सीएम गहलोत हुए महाआरती में शामिल
अजमेर के प्रसिद्ध पुष्कर कार्तिक मेले का मंगलवार को सीएम अशोक गहलोत ने शुभारंभ किया. इस दौरान पुष्कर सरोवर के 52 घाटों पर सवा लाख दीपदान का कार्यक्रम आयोजित किया (Deepdan on 52 ghats of Pushkar lake) गया. इसे देख सीएम अभिभूत हुए बिना नहीं रह सके. सीएम इसके बाद महाआरती में भी शामिल हुए.
Big News : महिला प्रताड़ना के झूठे मामले दर्ज कराने पर होगी IPC के तहत कार्रवाई, RSCW ने दिए निर्देश
राजस्थान में महिला प्रताड़ना के झूठे मामले दर्ज कराने वाली महिलाओं के खिलाफ (Fake Cases of Harassment in Rajasthan) अब कार्रवाई करने की तैयारी हो रही है. राज्य महिला आयोग ऐसी महिलाओं पर भारतीय दंड संहिता के तहत कार्रवाई करने जा रही है. इतना ही नहीं, 60 मामलों में कार्रवाई के निर्देश भी दे दिए गए हैं.
Urban Body By Election in Rajasthan : नगरीय निकाय उपचुनाव का एलान, नवंबर में इस दिन होगा मतदान
राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के नगरीय निकायों में विभिन्न कारणों से खाली हुए अध्यक्षीय पदों पर उपचुनाव कराने का फैसला लिया (Urban Body by Election in Rajasthan) है. आयोग ने जयपुर जिले के ग्रेटर नगर निगम में महापौर के अयोग्य घोषित होने, अजमेर जिले के नसीराबाद नगर पालिका में अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने और इसी तरह सिरोही जिले के पिंडवाड़ा नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ भी अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के चलते उपचुनाव कराने का फैसला लिया गया है. इसे लेकर 10 नवंबर को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक मतदान होगा और इसी दिन मतगणना के बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.