Pilot In delhi: आज सोनिया गांधी से करेंगे मुलाकात
Pilot In delhi: आज सोनिया गांधी से करेंगे मुलाकात राजस्थान मंत्रिमंडल और संगठन विस्तार को लेकर दिल्ली में सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच मंथन हुआ है. इस बीच सचिन पायलट भी सक्रिय हो गए हैं. पायलट आज सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे.
आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें CM Ashok Gehlot: आज चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की लेंगे बैठक
CM Ashok Gehlot: आज चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की लेंगे बैठक सीएम अशोक गहलोत आज शाम 5 बजे डेंगू सहित मौसमी बीमारियों को लेकर चिकित्सा विभाग के आला अधिकारियों की बैठक लेंगे. इस बैठक में सभी जिलों के जिला चिकित्सा अधिकारी भी वीसी के जरिए जुड़ेंगे.
राजस्थान: दो दिवसीय जयपुर प्रवास पर आएंगे भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह
राजस्थान: दो दिवसीय जयपुर प्रवास पर आएंगे भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह आज दो दिवसीय जयपुर प्रवास पर आएंगे. वे आज और कल विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. अरुण सिंह के सानिध्य में कई लोग भाजपा में शामिल होंगे.
India vs Nz T20 : आज पहुंचेगी भारतीय टीम
India vs Nz T20 : आज पहुंचेगी भारतीय टीम 17 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर अंतरराष्ट्रीय T-20 मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में जहां न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ी जयपुर पहुंच चुके हैं तो वहीं भारतीय टीम के खिलाड़ी आज जयपुर पहुंचेंगे.
Phone Tapping Case: CM गहलोत के OSD से आज पूछताछ करेगी दिल्ली पुलिस
Phone Tapping Case: CM गहलोत के OSD से आज पूछताछ करेगी दिल्ली पुलिस Rajasthan Phone Tapping Case में CM अशोक गहलोत के OSD लोकेश शर्मा को दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर तलब किया है. OSD लोकेश शर्मा को आज पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस के समक्ष पेश होना है.
PM Modi Today: पीएम मोदी आज RBI के अभिनव उपभोक्ता केंद्रित पहलों की करेंगे शुरुआत
PM Modi Today: पीएम मोदी आज RBI के अभिनव उपभोक्ता केंद्रित पहलों की करेंगे शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (12 November 2021) भारतीय रिजर्व बैंक की दो अभिनव उपभोक्ता केंद्रित पहलों, भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) की खुदरा प्रत्यक्ष योजना और रिजर्व बैंक एकीकृत लोकपाल योजना की शुरुआत करेंगे. पीएमओ ने कहा कि निवेशक भारतीय रिजर्व बैंक के हवाले से ऑनलाइन सरकारी प्रतिभूति खाते आसानी से खोल सकते हैं और उन प्रतिभूतियों का रख-रखाव कर सकते हैं. यह सेवा निशुल्क होगी.
हैदराबाद: प्रशिक्षु IPS अधिकारियों की पासिंग आउट परेड को संबोधित करेंगे अजीत डोभाल
हैदराबाद: प्रशिक्षु IPS अधिकारियों की पासिंग आउट परेड को संबोधित करेंगे अजीत डोभाल राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल शुक्रवार (12 नवंबर) को हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (एसवीपीएनपीए) में प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों के 73वें बैच की पासिंग आउट परेड की समीक्षा करेंगे और उन्हें संबोधित भी करेंगे.
UP: आनंद गिरि की आवाज के नमूने की अर्जी पर सुनवाई आज
UP: आनंद गिरि की आवाज के नमूने की अर्जी पर सुनवाई आज महंत नरेंद्र गिरि मौत मामले में आज एक अहम मसले पर कोर्ट सुनवाई करेगा. आरोप है कि अपने गुरु को आत्महत्या के लिए शिष्य आनंद गिरि ने उकसाया था. आनंद गिरि की आवाज के नमूने का परीक्षण कराने की सीबीआई की अर्जी पर ही आज सुनवाई होगी. आज ही आनंद गिरि सहित तीनों आरोपितों की न्यायिक अभिरक्षा भी समाप्त हो रही है. न्यायिक अभिरक्षा और आवाज परीक्षण नमूने की अर्जी दोनों की एक साथ सुनवाई की जाएगी.
मनीष गुप्ता हत्याकांड: सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई
मनीष गुप्ता हत्याकांड: सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई गोरखपुर में पुलिस पिटाई में मारे गए प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता के मामले की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. मृतक की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता की रिट लिस्टेड हो गई है. इस रिट के जरिए मीनाक्षी की तरफ से उनके पति की हत्या के मामले में सीबीआई जांच की मांग की गई है.
ठाणे: जावेद अख्तर को RSS-तालिबान टिप्पणियों के लिए कोर्ट से नोटिस
ठाणे: जावेद अख्तर को RSS-तालिबान टिप्पणियों के लिए कोर्ट से नोटिस ठाणे की एक अदालत ने गीतकार जावेद अख्तर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. अख्तर ने तालिबान और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को कथित तौर पर एक समान होने का दावा किया था. उनकी इस कथित टिप्पणी को लेकर एक वकील ने मुंबई की अदालत का रुख किया था.