सीएम गहलोत लेंगे बैठक
सीएम अशोक गहलोत आज 11 बजे सचिवालय में समीक्षा बैठक करेंगे. गहलोत आज बजट घोषणाओं की क्रियान्विति को लेकर सभी सेक्रेटरीज के साथ सचिवालय में समीक्षा बैठक करेंगे.
महाराजा सवाई मानसिंह पोलो कप
जयपुर में इस साल के सर्दियों के मौसम के पोलो सीजन की शुरूआत 4 अक्टूबर से होगी. जयपुर में होने वाले महाराजा सवाई मानसिंह पोलो कप (Maharaja Sawai Man Singh Polo Cup 2022) का फाइनल 9 अक्टूबर को खेला जाएगा. इसमें देश-विदेश के खिलाड़ियों से सजी 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं.
महाराजा सवाई मानसिंह पोलो कप सतीश पूनिया का बांसवाड़ा दौरा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया आज बांसवाड़ा दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे मां त्रिपुरा सुंदरी जी की पूजा अर्चना और दर्शन करेंगे.
सतीश पूनिया का बांसवाड़ा दौरा मौसम अपडेट: 5 संभागों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 5 संभागों में बारिश की संभावना जताई है. विभाग ने आज जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है.
5 संभागों में बारिश की संभावना अमित शाह की राजौरी में रैली आज
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार की शाम जम्मू पहुंचे. यहां पहुंचने के साथ ही राजभवन में उन्होंने कई प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात कर उनकी बातें सुनीं. शाह मंगलवार को जम्मू को 1900 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का तोहफा देंगे. मां वैष्णो के दरबार में माथा टेककर शांति व समृद्धि की कामना करेंगे. इसके बाद राजोरी में आयोजित रैली को संबोधित करेंगे.
अमित शाह की राजौरी में रैली आज संयुक्त राष्ट्र विश्व भू-स्थानिक सूचना कांग्रेस आज से
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को हैदराबाद में संयुक्त राष्ट्र विश्व भू-स्थानिक सूचना कांग्रेस (यूएनडब्ल्यूजीआईसी) का उद्घाटन करेंगे, जहां भारत पिछले कई वर्षों में इस क्षेत्र में की गई प्रगति को प्रदर्शित करेगा.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शारदीय नवरात्र का नौवां दिन
देवी की आराधना का महापर्व नवरात्र में नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा होती है. सिद्धिदात्री देवी को मोक्षदायिनी भी कहा जाता है. निश्चल भाव से एकाग्र चित्त होकर मां सिद्धिदात्री की पूजा करने से प्रसन्न होकर मां सिद्धिदात्री सिद्धियां प्रदान करती है और सिद्धियों के रास्ते मोक्ष के लिए खुलते हैं. ऐसे में मां सिद्धिदात्री को मोक्षदायिनी भी कहा जाता है.
शारदीय नवरात्र का नौवां दिन भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA T20 Series) के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज इंदौर में खेला जाना है. भारतीय टीम तिरुवनंतपुरम और गुवाहाटी में हुए पहले दो मैच को जीतकर पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला