राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Live News : भरतपुर में बिगड़ा माहौल, इंटरनेट सेवाएं बंद - राजस्थान न्यूज

Rajasthan Live News
Rajasthan Live News

By

Published : Apr 22, 2023, 8:22 AM IST

Updated : Apr 22, 2023, 9:42 AM IST

09:39 April 22

भरतपुर में इंटरनेट सेवाएं बंद

राजस्थान में 12 फीसदी अलग से आरक्षण की मांग पर सैनी समाज का आंदोलन शनिवार को दूसरे दिन भी जारी है.

भरतपुर में माहौल बिगड़ने के बाद रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.

08:32 April 22

जोधपुर में ईद उल फितर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

जालोरी गेट पर अतरिक्त जाब्ता

ईदगाह में हुई नमाज, इकबाल बैंड बॉक्स ने मुख्यमंत्री का संदेश सभी को सुनाया

सभी लोग दे रहे एक दूसरे को बधाई

भीतरी शहर में भी जगह जगह पर पुलिस तैनात

गत वर्ष आज के दिन ही हुई थी संप्रदार्यिक घटना

इसके चलते बरत रहे अतरिक्त सावधानी

08:31 April 22

जयपुर में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा ईदुल फितर का त्योहार

राजधानी में नजर आ रही सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल

मुस्लिम समुदाय के लोगों पर हिंदू समुदाय के लोगों ने की पुष्प वर्षा

तोप के गोले दाग कर शुरू की गई ईद की नमाज

राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

दिल्ली रोड स्थित ईदगाह पर हो रही मुख्य नमाज

मुफ्ती वाजिद अदा करा रहे हैं नमाज

व्यवस्थाओं के लिए बनाया गया है कंट्रोल रूम,

ड्रोन कैमरों से भी रखी जा रही है निगरानी

08:15 April 22

डूंगरपुर में एनएच 48 पर एक होटल की पार्किंग में हुई फायरिंग

एक कार सवार पर अन्य कार सवार दो बदमाशों ने की फायरिंग

फायरिंग के बाद मौके से फरार हुए बदमाश

फायरिंग में गाड़ी के टूटे शीशे, बाल - बाल बचा कार सवार

बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में बीती रात की घटना

शराब तस्करों की आपसी रंजिश का हो सकता है मामला

जिसकी कार पर हुई फायरिंग वो शराब तस्कर मानसिंह का था चालक

बिछीवाड़ा पुलिस कर रही मामले की जांच

Last Updated : Apr 22, 2023, 9:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details