राजस्थान में 12 फीसदी अलग से आरक्षण की मांग पर सैनी समाज का आंदोलन शनिवार को दूसरे दिन भी जारी है.
भरतपुर में माहौल बिगड़ने के बाद रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.
09:39 April 22
भरतपुर में इंटरनेट सेवाएं बंद
राजस्थान में 12 फीसदी अलग से आरक्षण की मांग पर सैनी समाज का आंदोलन शनिवार को दूसरे दिन भी जारी है.
भरतपुर में माहौल बिगड़ने के बाद रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.
08:32 April 22
जोधपुर में ईद उल फितर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
जालोरी गेट पर अतरिक्त जाब्ता
ईदगाह में हुई नमाज, इकबाल बैंड बॉक्स ने मुख्यमंत्री का संदेश सभी को सुनाया
सभी लोग दे रहे एक दूसरे को बधाई
भीतरी शहर में भी जगह जगह पर पुलिस तैनात
गत वर्ष आज के दिन ही हुई थी संप्रदार्यिक घटना
इसके चलते बरत रहे अतरिक्त सावधानी
08:31 April 22
जयपुर में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा ईदुल फितर का त्योहार
राजधानी में नजर आ रही सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल
मुस्लिम समुदाय के लोगों पर हिंदू समुदाय के लोगों ने की पुष्प वर्षा
तोप के गोले दाग कर शुरू की गई ईद की नमाज
राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
दिल्ली रोड स्थित ईदगाह पर हो रही मुख्य नमाज
मुफ्ती वाजिद अदा करा रहे हैं नमाज
व्यवस्थाओं के लिए बनाया गया है कंट्रोल रूम,
ड्रोन कैमरों से भी रखी जा रही है निगरानी
08:15 April 22
डूंगरपुर में एनएच 48 पर एक होटल की पार्किंग में हुई फायरिंग
एक कार सवार पर अन्य कार सवार दो बदमाशों ने की फायरिंग
फायरिंग के बाद मौके से फरार हुए बदमाश
फायरिंग में गाड़ी के टूटे शीशे, बाल - बाल बचा कार सवार
बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में बीती रात की घटना
शराब तस्करों की आपसी रंजिश का हो सकता है मामला
जिसकी कार पर हुई फायरिंग वो शराब तस्कर मानसिंह का था चालक
बिछीवाड़ा पुलिस कर रही मामले की जांच