जयपुर. कांग्रेस विधायक अमीन कागजी द्वारा जालूपुरा इलाके में मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही पुलिस को धमकाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. भाजपा ने इस मामले में कांग्रेस और सरकार की कार्यशैली पर कटाक्ष किया है. भाजपा के मुख्य प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि सरकार और मुख्यमंत्री भले ही कोरोना महामारी से मजबूती के साथ जंग लड़ने का दावा कर रहे हैं, लेकिन उनके ही दबंग विधायक खुलेआम कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मौजूदा अस्थिर सरकार के दौरान अपनी मजबूरियां होगी कि वह विधायकों को नाराज नहीं कर सकते, लेकिन उन्हें मौजूदा कोरोना महामारी के समय संवेदनशील होना ही होगा.
कांग्रेस विधायक ने पुलिस को दी धमकी, वीडियो वायरल होने पर भाजपा ने कसा तंज
कांग्रेस विधायक अमीन कागजी द्वारा जालूपुरा इलाके में मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही पुलिस को धमकाने का वीडियो वायरल होने के बाद मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. भाजपा ने इस मामले में कांग्रेस और सरकार की कार्यशैली पर कटाक्ष किया है.
यह भी पढ़ें:कोरोना के खिलाफ नई जंग...8 शहरों में Night Curfew, जान लीजिए जरूरी गाइडलाइन
आज प्रदेश की जनता मौत की कगार पर खड़ी है. कुरेशी में जनप्रतिनिधियों से जनता यही उम्मीद करती है कि वह तो कम से कम कानून का माखौल न उड़ाया. रामलाल शर्मा ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री को कानून की धज्जियां उड़ा रहे ऐसे विधायकों को हो तो कम से कम अपने वश में रखना ही चाहिए. गौरतलब है कि शनिवार को जयपुर के जालूपुरा में पुलिस की नाकाबंदी के दौरान जब वहां से गुजरने वाले वाहनों और लोगों के कागज हेलमेट और मास्क चेक किए जा रहे थे. ऐसे में कुछ लोगों की शिकायत पर विधायक अमीन कागजी वहां आ पहुंचे और तैनात पुलिसकर्मियों से उलझ गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ. वीडियो में अमीन का गीत सीधे तौर पर पुलिसकर्मी को धमकाते हुए कह रहे हैं कि वे सीधे मुख्यमंत्री और कमिश्नर से बात करेंगे, लेकिन ऐसा चलने नहीं देंगे. क्योंकि लोग इससे परेशान हो रहे हैं इस दौरान अमीन कागजी के मुंह पर मास्क तक नहीं लगा हुआ था.