राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जल जीवन मिशन में हुए घोटाले को लेकर अब तक क्या जांच हुई- हाईकोर्ट - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

Jal Jeevan Mission राजस्थान हाईकोर्ट ने जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए पूछा है कि जल जीवन मिशन में हुए घोटाले को लेकर अब तक क्या जांच की गई है?

Rajasthan High Court,  High Court has asked
राजस्थान हाईकोर्ट.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 5, 2024, 9:58 PM IST

जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने पूछा है कि जल जीवन मिशन में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर किए गए करीब 900 करोड़ रुपए के घोटाले के मामले में केंद्र सरकार और राज्य सरकार की जांच एजेंसी ने अब तक क्या जांच की है?. अदालत ने केंद्र के एएसजी और राज्य सरकार के अधिवक्ता को इस संबध में दो सप्ताह में शपथ पत्र पेश करने को कहा है. एक्टिंग सीजे एमएम श्रीवास्तव और जस्टिस शुभा मेहता की खंडपीठ ने यह आदेश पब्लिक अगेंस्ट करप्शन की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए.

जनहित याचिका में अधिवक्ता पीसी भंडारी ने अदालत को बताया कि श्रीगणपति ट्यूबवेल और श्रीश्याम कृपा ट्यूबवेल कंपनी ने भारत सरकार के उपक्रम इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के फर्जी पूर्णता प्रमाण पत्र पेश कर जल जीवन मिशन में करीब 900 करोड़ रुपए के टेंडर का भुगतान ले लिया. वहीं बाद में प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए. इस पर इसकी जानकारी राज्य सरकार को दी गई, लेकिन राज्य सरकार ने मामले में कोई भी प्रभावी कार्रवाई नहीं की.

पढ़ेंः Scam in JJM: PHED के एसीई ने फर्जी प्रमाण पत्र को लेकर दर्ज करवाया मामला, यह है आरोप

याचिकाकर्ता संस्था की ओर से पुलिस और एसीबी को कई बार लिखित में शिकायत कर कार्रवाई का आग्रह किया, लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुई. इसलिए मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाए. सुनवाई के दौरान केन्द्र सरकार के एएसजी आरडी रस्तोगी अदालत में पेश हुए. अदालत के पूछने पर उन्होंने कहा कि यह बड़ा घोटाला है और इसमें राज्य सरकार के अफसर शामिल हो सकते हैं. प्रकरण में ईडी ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस पर अदालत ने केंद्र व राज्य सरकार से प्रकरण में अब तक की गई जांच की जानकारी पेश करने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details