जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने फार्मासिस्ट भर्ती 2023 की अंतिम चयन सूची जारी करने पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही अदालत ने मामले में राज्य सरकार को 16 जनवरी तक जवाब पेश करने को कहा है. जस्टिस गणेशराम मीणा ने यह आदेश दीपू श्री व अन्य की याचिका पर दिए. अदालत ने कहा कि तथ्यों से प्रथम दृष्टया लगता है कि राज्य सरकार अधिसूचना व नियमों की अनदेखी कर अभ्यर्थियों की प्रोफेशनल योग्यता के आधार पर ही मेरिट लिस्ट बना रही है. ऐसे में आगामी सुनवाई तक अंतिम चयन सूची पर रोक लगाना उचित होगा.
याचिका में अधिवक्ता सुनील कुमार सिंगोदिया ने अदालत को बताया कि राज्य सरकार ने 16 नवंबर 2022 को भर्ती विज्ञापन जारी कर फार्मासिस्ट ऑनलाइन आवेदन मांगे थे. इसके नियमों व नोटिफिकेशन के अनुसार अभ्यर्थियों के चयन का आधार उनकी शैक्षणिक प्रोफेशनल योग्यता के अंकों व अनुभव के अंकों को जोड़कर बनने वाली मेरिट के अनुसार किया जाना था. इस बीच 5 मई 2023 को पूर्व की भर्ती विज्ञप्ति को निरस्त कर कहा कि अभ्यर्थियों का चयन प्रोफेशनल योग्यता व उनके अनुभव के अंकों के आधार पर किया जाएगा.