राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री समेत 7 नेताओं ने बताया जान को खतरा, सरकार ने मुहैया करवाई सुरक्षा - नेता प्रतिपक्ष

प्रदेश के सात नेताओं ने राज्य सरकार से जना को खतरा होने का हवाला देते हुए सुरक्षा की मांग की थी.

प्रदेश के सात नेताओं ने बताया अपनी जान को खतरा

By

Published : Apr 22, 2019, 10:11 PM IST

Updated : Apr 23, 2019, 11:53 AM IST

जयपुर.प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया सहित 7 नेताओं ने जान को खतरा होने का हवाला देते हुए राज्य सरकार से सुरक्षा मुहैया कराए जाने की गुहार लगाई थी. जिस पर गहलोत सरकार ने फैसला लेते हुए सुरक्षा देने को मंजूरी दे दी है.

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा, दूदू विधायक बाबूलाल नागर, फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत, सांसद सीपी जोशी, पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने गृह विभाग को पत्र लिखकर सुरक्षा मुहैया करवाए जाने की गुहार लगाई थी.

गृह विभाग की ओर से जारी आदेश

इस पर गृह विभाग ने नेताओं को सुरक्षा देने पर मुहर लगा दी है. अब नेता प्रतिपक्ष कटारिया सहित सभी नेताओं को आचार संहिता लागू होने तक सुरक्षा मिलेगी. इसके तहत प्रत्येक को 1-1 पीएसओ (निजी सुरक्षा अधिकारी) की स्वीकृति ग्रह विभाग द्वारा दी गई है. सभी विधायकों, मंत्री और पूर्व मंत्रियों को संभावित खतरों के मद्देनजर यह सुरक्षा मुहैया कराई गई है.

प्रदेश में आचार संहिता 23 मई तक रहेगी. गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार चित्तौड़ से भाजपा सांसद और भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी को जीवन में होने वाले संभावित खतरे के मद्देनजर सुरक्षा प्रदान की गई है. विभाग ने इनकी सुरक्षा में एक पीएसओ की स्वीकृति दे दी है. इसी प्रकार पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने भी जान को खतरे की संभावना जताई थी जिनकी गुहार को भी मान लिया गया है.

Last Updated : Apr 23, 2019, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details