धौलपुर बाड़ी विधानसभा के बसई डांग थाना क्षेत्र के रजई खुर्द गांव में फायरिंग
विधानसभा चुनाव को लेकर हुई फायरिंग
मौके पर पहुंची पुलिस
फायरिंग के आरोपियों की तलाश में दे रही दबिश
Published : Nov 25, 2023, 6:43 AM IST
|Updated : Nov 25, 2023, 11:52 AM IST
11:51 November 25
धौलपुर जिले के बाड़ी विधानसभा के बसई डांग थाना क्षेत्र के रजई खुर्द गांव में फायरिंग, मौके पर पहुंची पुलिस
धौलपुर बाड़ी विधानसभा के बसई डांग थाना क्षेत्र के रजई खुर्द गांव में फायरिंग
विधानसभा चुनाव को लेकर हुई फायरिंग
मौके पर पहुंची पुलिस
फायरिंग के आरोपियों की तलाश में दे रही दबिश
11:50 November 25
जोधपुर में सीटवार मतदान प्रतिशत की स्थिति
1. जोधपुर शहर 21.60 %
2.सरदारपुर 24.30 %
3.लूणी 22.84%
4.बिलाड़ा 23.58%
5.सूरसागर 22.90%
6.ओसियां 21.50%
7.लोहावट 22.41%
8.शेरगढ़ 25.01%
9.भोपालगढ़ 20.04%
10.फलोदी 19.58%
11:36 November 25
कोटा में सुबह 11 बजे तक इतना हुआ मतदान
कोटा में सुबह 11 बजे तक इतना हुआ मतदान
कोटा उत्तर में 25.62 % हुआ मतदान
कोटा दक्षिण 26.09%, लाडपुरा में 27.90%
पीपल्दा में 27.43% तो रामगंजमंडी में 26.66%
वहीं सांगोद में सबसे ज्यादा 28.23% हुआ मतदान
10:36 November 25
कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र चौधरी सपरिवार पहुंचे मतदान केंद्र महाराजपुरा
कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र चौधरी सपरिवार पहुंचे मतदान केंद्र महाराजपुरा
10:18 November 25
भीलवाड़ा जिले में ट्रांसजेंडर समुदाय ने किया मतदान
भीलवाड़ा जिले में ट्रांसजेंडर समुदाय ने किया मतदान
किन्नरों का आग्रह सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करें.
सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में भागीदारी निभाएं.
09:40 November 25
अजमेर जिले में सुबह 9 बजे तक 9.04 प्रतिशत हुआ मतदान
अजमेर जिले की आठ विधानसभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक हुआ मतदान का वोट प्रतिशत
किशनगढ़ 7.93
पुष्कर 10.25
अजमेर नॉर्थ 7.32
अजमेर दक्षिण 8
नसीराबाद 12
ब्यावर 9.62
मसूदा 7.37
केकड़ी 8
अजमेर जिले में सुबह 9 बजे तक 9.04℅ हुआ मतदान
09:34 November 25
भीलवाड़ा जिले में अब तक 9.24% हुआ मतदान
भीलवाड़ा जिले में अब तक 9.24% हुआ मतदान
1899 बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी
09:03 November 25
अजमेर उत्तर से बीजेपी उम्मीदवार वासुदेव देवनानी को करना पड़ा मतदान के लिए इंतजार
अजमेर उत्तर से बीजेपी उम्मीदवार वासुदेव देवनानी को करना पड़ा मतदान के लिए इंतजार
ईवीएम मशीन खराब होने पर देवनानी खड़े रहे 20 मिनट तक
तकनीकी कर्मचारियों ने ईवीएम ठीक करने के बाद मतदान कर पाए देवनानी
08:53 November 25
भरतपुर शहर विधानसभा सीट से रालोद प्रत्याशी व मंत्री डॉ सुभाष गर्ग और भाजपा प्रत्याशी विजय बंसल ने किया मतदान
भरतपुर शहर विधानसभा सीट से रालोद प्रत्याशी व मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने किया मतदान
पत्नी मंजू ने भी किया साथ में मतदान
रणजीत नगर के मतदान केंद्र संख्या 46 पर किया मतदान
वहीं, भाजपा प्रत्याशी विजय बंसल ने भी किया मतदान
08:50 November 25
सिरोही में ईवीएम ख़राब होने के चलते रुका मतदान, मामावली व वलदरा के बूथ पर आई खराबी
सिरोही में ईवीएम ख़राब होने के चलते रुका मतदान
मामावली व वलदरा के बूथ पर ईवीएम हुई ख़राब
तकनीकी समस्या के चलते आ रही परेशानी
वलदरा में 6 लोगों ने किया था मतदान
सिरोही विधानसभा में आते हैं दोनों क्षेत्र
08:50 November 25
सपोटरा में मतदान केंद्र पर ईवीएम मशीन में आई खराबी, मतदाताओं को हुई परेशानी
करौली के सपोटरा विधानसभा से खबर
सपोटरा में मतदान केंद्र पर ईवीएम मशीन में आई खराबी,
ईवीएम की खराबी के कारण मतदान केंद्र 120 पर समय पर शुरू नहीं हो सका मतदान कार्य,
20 मिनट से अधिक समय तक मतदाताओ को लाइन में खड़े होकर करना पडा इंतजार,
मतदाताओं को निराश होकर लौटना पड़ा घर.
08:05 November 25
मतदान प्रक्रिया शुरू, कई इलाकों में ईवीएम मशीन नहीं चलने की सूचना, अधिकारी मौके पर पहुंचे
सुबह 7:00 से मतदान प्रक्रिया हुई शुरू
कई इलाकों में ईवीएम मशीन नहीं चलने की सूचना
घाट गेट स्थित मतदान केंद्र पर नहीं चली ईवीएम
सूचना मिलने पर अधिकारी पहुंचे मौके पर
07:54 November 25
विधानसभा चाकसू क्षेत्र की आरक्षित सीट पर शुरू हुआ मतदान
चाकसू में लोकतंत्र का महापर्व
विधानसभा चाकसू क्षेत्र की आरक्षित सीट पर शुरु हुआ मतदान,
क्षेत्र में 2 लाख 30 हजार 972 करेंगें मताधिकार का प्रयोग,
चाकसू में 2 सहायक सहित 236 मतदान केंद्रों पर मतदान,
शाम 6 बजे तक होंगे मतदान,
आरएलपी प्रत्याशी विकेश खोलिया ने किया मतदान,
बूथ संख्या 162 पर AVM स्कूल पहुंचकर किया मतदान,
लोग मतदान करने को लेकर उत्साहित नजर आ रहे ,
मतदान बूथों पर लंबी कतारो में लगे लोग
07:32 November 25
सिरोही में लोकतंत्र का महोत्सव, 3 विधानसभा सीटो के लिए मतदान हुआ शुरू
सिरोही में लोकतंत्र का महोत्सव
3 विधानसभा सीटो के लिए मतदान हुआ शुरू
सुबह 7 बजे से 754 मतदान केंद्रों पर शुरू हुआ मतदान
सुबह सुबह वोट डालने पहुंच रहे मतदाता
तीनों विधानसभा क्षेत्र के कुल 816253 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग
07:32 November 25
अजमेर में मतदान के लिए केंद्रों पर आने लगे हैं लोग, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
अजमेर में मतदान के लिए केंद्रों पर आने लगे हैं लोग
जिले की आठ सीटों पर 1937 मतदान केंद्र और 13 सहायक मतदान केंद्रों पर हो रहा है मतदान
जिले में 19 लाख 66 है मतदाता
मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
07:32 November 25
भरतपुर जिले में मतदान शुरू, बीएसपी प्रत्याशी गिरीश चौधरी ने किया मतदान
भरतपुर जिले में मतदान शुरू
भरतपुर शहर सीट से बीएसपी प्रत्याशी गिरीश चौधरी ने किया मतदान
प्रथम मतदाता को पौधा भेंट कर किया स्वागत
विश्वेंद्र सिंह, डॉ सुभाष गर्ग, बहादुर सिंह कोली, विजय बंसल भी करेंगे शहर में ही मतदान
07:06 November 25
जयपुर में मतदान का दौर शुरू
जयपुर में सुबह 7 बजे मतदान का दौर शुरू हो गया है. विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी मतदान करने पहुंची हैं. वे हवा महल विधानसभा क्षेत्र में चीनी की बुर्ज पेंशन कार्यालय पर मतदान करेंगी. यहां मतदान के बाद दीया कुमारी विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र पहुंचेंगी.
06:46 November 25
सांगानेर विधानसभा के भाग संख्या 46 में खराब हुई वीवीपेट मशीन, मॉक पोल का काम अभी रुका हुआ है
सांगानेर विधानसभा के भाग संख्या 46 में खराब हुई वीवीपेट मशीन,
सूचना मिलने पर मौके पर आए सेक्टर अधिकारी,
मॉक पोल का काम अभी रुका हुआ है,
सेक्टर अधिकारी का दावा 7 बजे से पहले बदल दी जाएगी वीवीपेट
06:31 November 25
राजस्थान में वोटिंग के दौरान उत्साह का माहौल, कई प्रत्याशियों ने डाले वोट, ईवीएम में खराबी की भी आई सूचना
राजस्थान विधानसभा चुनाव के तहत प्रदेश की 199 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है. चुनावी मैदान में उतरे 1863 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला सुबह 7 बजे से शुरू होने जा रहे मतदान से होगा. प्रदेश के 5 करोड़ से अधिक मतदाता इस दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान शुरू होने में कुछ समय ही बाकी है. इस बीच सभी केंद्रों पर मतदाता पहुंचने लगे हैं. वहीं, मतदान कर्मी भी पूरी तरह से तैयार हैं. राजस्थान में निर्वाचन आयोग की ओर से 51507 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. साथ ही लोकतंत्र के इस महापर्व में प्रदेश के 5 करोड़ 26 लाख 90 हजार 146 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए भागीदारी निभाएंगे. मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री एवं सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्री अशोक गहलोत महामन्दिर स्थित वर्धमान जैन विद्यालय के बूथ संख्या 111 पर प्रातः 9.30 बजे सपरिवार मतदान करेंगे.