राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का बड़ा बयान जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव में आम मतदाता के साथ-साथ प्रत्याशी भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. झोटवाड़ा विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने परिवार सहित अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. राठौड़ पत्नी, बेटे और बेटी के साथ मतदान करने के लिए वैशाली नगर स्थित टैगोर पब्लिक स्कूल पहुंचे. यहां पर उन्होंने लाइन में खड़े होकर अपने मतदान करने का इंतजार किया, उसके बाद मतदान किया.
सरकार बनने का दावा : मतदान के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए राठौड़ ने दावा किया कि प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी सरकार बना रही. मतदाता ने अपना मन बना लिया है. राठौड़ ने कहा कि मैंने अपना मतदान कर दिया, जनता अपना मतदान कर रही है और विश्वास रखिए कि प्रचंड बहुमत के साथ राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनेगी. यह पार्टी है जो अपने लिए नहीं प्रदेश की जनता के लिए काम करती है.
पढ़ें :मोदी के मंत्री का बड़ा दावा, राजस्थान में बनने जा रही भाजपा की सरकार
कांग्रेस सरकार पर तल्ख टिप्पणी : राज्यवर्धन सिंह ने गहलोत सरकर पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस ने पांच साल सिर्फ अपने लिए काम किया. जबकि बीजेपी आम जनता के लिए काम करती है और उसी के अनुसार भाजपा की सरकार काम करेगी. विधानसभा के चुनाव में प्रदेश की जो मूलभूत आवश्यकताएं हैं, वह महत्वपूर्ण होती हैं. राजस्थान में अपराध, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी, यह बड़े मुद्दे हैं जिनके ऊपर मतदाता मतदान कर रहे हैं. कांग्रेस की सरकार ने पांच साल जो पाप किया है, उसका हिसाब जनता लेगी.
राठौड़ ने कहा कि मेरी विधानसभा में शिवरेज नहीं है, पीने का पानी नहीं है, बड़ा हॉस्पिटल नहीं है, स्वास्थ्य के लिए सेटेलाइट हॉस्पिटल नहीं है. सड़कों की हालत खराब है. इस तरह की बहुत समस्याएं हैं जिसका समाधान कांग्रेस ने सरकार में रहते नहीं किया. हमारी सरकार बनती है तो हम इन सब समस्याओं को पूरा करेंगे. प्रधानमंत्री के चेहरे को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे पास में विश्व का सबसे लोकप्रिय चेहरा है. इससे कांग्रेस के पेट में दर्द क्यों होता है ? प्रधानमंत्री को देश का हर नागरिक पसंद करता है. वह एक बेहतरीन नेता हैं और इसीलिए भाजपा उनके चेहरे पर चुनाव लड़ रही है. राठौड़ ने कहा कि राजस्थान का मतदाता अपना मन बना चुका है. इस अहंकारी, भ्रष्टाचारी और युवा विरोधी सरकार को बदलने के लिए.
प्रदेश की सबसे बड़ी विधानसभा : बता दें कि झोटवाड़ा विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ चुनाव मैदान में हैं. यहां पर कांग्रेस की ओर से अभिषेक चौधरी और निर्दलीय आशीष सिंह सुरपुरा भी कड़ी टक्कर दे रहे हैं. सुरपुरा मजबूती के साथ चुनाव लड़ने से इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों के चेहरे इस बार बदले हैं.