(चाकसू) जयपुर.विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने रविवार देर शाम अपनी सातवीं सूची जारी कर दी, जिसमें चाकसू विधानसभा क्षेत्र से एक बार फिर मौजूदा विधायक वेदप्रकाश सोलंकी पर भरोसा जताते हुए प्रत्याशी बनाया है. सूत्रों के अनुसार काफी लंबी खींचतान के बाद सोलंकी का नाम फाइनल हुआ है. चाकसू सीट पर प्रत्याशी के चयन को लेकर पार्टी में लंबी उथल-पुथल चली.
पूर्व विधायक अशोक तंवर का दावा है कि सीएम ने उनको फोन करके टिकट मिलने का भरोसा दिया था. इसके बाद समर्थकों ने आतिशबाजी कर मिठाई भी बांटी थी. इस दौरान तंवर के बैनर पोस्टर भी बन गए और कार्यालय खुलने के स्थान का चयन भी कर लिया गया. रविवार शाम तक राजनीतिक गलियारों में तंवर के नाम की चर्चा थी. रविवार रात को आई सूची में मौजूदा विधायक वेद प्रकाश सोलंकी का नाम आते ही लोग हैरान हो गए. सूचना मिलते ही कस्बे के तहसील चौराहा, फागी मोड़ व कोटखावदा मोड़ पर समर्थक एकत्र हो गए और जमकर आतिशबाजी की. समर्थकों ने मिठाई बांटकर सोलंकी के पक्ष में जमकर नारे लगाए.
2008 में लड़ा था पहला चुनाव : कांग्रेस पार्टी ने वर्ष 2008 में वेदप्रकाश सोलंकी को चाकसू विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया था, लेकिन वो चुनाव हार गए थे. वर्ष 2013 में सोलंकी को कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशी नहीं बनाया लेकिन सोलंकी लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहे जिसके परिणामस्वरुप वर्ष 2018 में पार्टी ने सोलंकी को प्रत्याशी बनाया और सोलंकी ने भाजपा के रामावतार बैरवा को बहुत कम मतों के अंतर से हराया.
पढ़ें :प्रियंका चौधरी का टिकट कटने से समर्थकों का फूटा गुस्सा, जमकर किया विरोध प्रदर्शन