जयपुर. कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के बाद गंगानगर की करणपुर सीट पर नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार 12 दिसंबर से शुरू हो गई है. इस सीट पर चुनाव की पूर्व निर्धारित प्रक्रिया के तहत करणपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के बाद 11 उम्मीदवार मैदान में हैं. कांग्रेस के सिंबल पर अब नए प्रत्याशी का नामांकन करना होगा. इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया था.
यह रहेगा चुनाव कार्यक्रम : मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के मुताबिक नोटिफिकेशन जारी के साथ ही नोमिनेशन पेपर प्राप्त करने की प्रोसेस शुरू हो जाएगी. चुनाव के नए कार्यक्रम के तहत अब पर्चा दाखिल करने के लिए 19 दिसंबर तक प्रक्रिया चलेगी. इसके बाद 20 तारीख को दाखिल किए गए पर्चों की जांच होगी और नाम वापसी की तारीख 22 दिसंबर मुकर्रर की गई है. इसके बाद जनवरी की 5 तारीख को वोटिंग की जाएगी और 8 तारीख को मतगणना के बाद नतीजों का एलान किया जाएगा. मतगणना का पूरा काम जिला मुख्यालय पर संपन्न होगा.