जयपुर. राजस्थान में लगातार पांचवें दिन भी कोरोना संक्रमण से कोई मौत नहीं हुई. हालांकि संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में घटने-बढ़ने का दौर जारी है. शनिवार को चिकित्सा विभाग की ओर से जारी ऑफीशियल रिपोर्ट के अनुसार 29 नए संक्रमित मरीज मिले. जिनमें सर्वाधिक जयपुर में 17 मरीज मिले. जबकि अधिकतर जिलों में शून्य का आंकड़ा रहा.
संक्रमित 40 मरीज हुए रिकवरः प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रभाव लगातार घटता जा रहा है. शनिवार को 2754 सैंपल में 29 नए संक्रमित मरीज मिले. जिनमें जयपुर में 17, अजमेर में 1, बांसवाड़ा में 6, बारां में 1 और उदयपुर में 4 नए मरीज सामने आए. इसके अलावा प्रदेश के अन्य किसी भी जिले से संक्रमित मरीज नहीं मिले. डूंगरपुर में तो एक सैंपल भी नहीं लिया गया. वहीं चिकित्सा विभाग की ओर से जारी ऑफीशियल रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को 40 संक्रमित मरीज कोरोना से रिकवर भी हुए. ऐसे में प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या भी घटकर 226 रह गई है. वहीं जयपुर में भी एक्टिव केस लंबे अरसे बाद दहाई के आंकड़े में आए है. राजधानी में एक्टिव केस की संख्या 89 है.