जयपुर.राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत आज हंगामेदार रही. पेपर लीक मामले में हंगामे और नारेबाजी के बीच राज्यपाल कलराज मिश्र ने अभिभाषण का कुछ हिस्सा ही पढ़ा और उसे पढ़ा हुआ मान लिया गया. इसके बाद जब दोबारा विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो भाजपा के विधायक शांत रहे लेकिन RLP के तीनों विधायक पुखराज गर्ग, नारायण बेनीवाल और इंदिरा देवी वेल में आ गए और पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर जबरदस्त हंगामा और नारेबाजी करने लगे (3 RLP MLAs Expelled).
स्पीकर की नहीं सुनी- हंगामे और नारेबाजी के बीच स्पीकर सीपी जोशी ने तीनों नेताओं से अपनी जगह जाने और विधानसभा में पोस्टर लहराने से मना किया. तीनों विधायक नहीं माने और उन्होंने सदन में विरोध प्रदर्शन जारी रखा. जिसके बाद गुस्से में स्पीकर सीपी जोशी ने तीनों विधायकों को मार्शल से बाहर निकालने के निर्देश दिए. तीनों विधायकों इंदिरा देवी, नारायण बेनीवाल और पुखराज गर्ग को आज सोमवार की सदन की कार्यवाही से निष्कासित कर दिया.