जयपुर. राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो गया. सत्र शुरू होते ही सदन में भाजपा और आरएलपी विधायकों ने जमकर हंगामा किया. दरअसल, राज्यपाल कलराज मिश्र ने जब बजट का अभिभाषण पढ़ना शुरू किया तो नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया खड़े हो गए. उन्होंने पेपर लीक का मामला राज्यपाल के सामने उठाया. कटारिया ने कहा कि पेपर लीक के चलते जिन बच्चों के भाग्य उनसे दूर भाग रहे हैं उन 50 लाख बच्चों की चिंता कौन करेगा?.
पेपर लीक मामले पर जताई नाराजगी: नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने राज्यपाल कलराज मिश्र से नाराजगी जताई. उन्होंने कहा, क्या वास्तव में यही हमारा कर्तव्य है, कि आप खड़े होकर भाषण पढ़ें और हम इस भाषण को सुने. अगर यही हमारा काम है तो फिर हमें इस बारे में सोचना पड़ेगा. प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा, किस तरह से संविधान की धज्जियां उड़ा कर रख दी गई है और आप संविधान पीठ के इंचार्ज हो, संविधान की रक्षा करने वाले संविधान के रक्षक हो, ऐसे में उन बच्चों के भविष्य की ओर भी सोचना चाहिए जिनके भविष्य पेपर लीक के चलते उजड़ रहे हैं.