राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा का राहुल गांधी पर प्रहार, कहा- सभी जानते हैं उनका हाल, काश! राजस्थान में महिलाओं पर हुए अत्याचार देते कोई बयान

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी शनिवार को जयपुर के दौरे रहे. उन्होंने मानसरोवर में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा. वहीं, भाजपा ने राहुल गांधी की ओर से लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि राहुल गांधी को अपने भाषण में जी, जी की जगह प्रदेश में महिलाओं पर हुए अत्याचार की घटनाओं पर भी कुछ बोलना चाहिए था.

CP Joshi targeted Rahul Gandhi
CP Joshi targeted Rahul Gandhi

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 23, 2023, 8:27 PM IST

Updated : Sep 24, 2023, 6:45 AM IST

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी

जयपुर.कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को राजधानी जयपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिए पार्टी की सियासी जमीन को मजबूत करने की कोशिश की. साथ ही मोदी सरकार पर महिला आरक्षण समेत अन्य कई मुद्दों को लेकर केंद्र कर निशाना साधा. वहीं, भाजपा ने राहुल गांधी की ओर से लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कांग्रेस पर जोरदार पलटवार किया. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि राहुल गांधी भाषण में खड़गे जी, मुख्यमंत्री जी, अशोक जी, जो कर रहे थे उससे ज्यादा बेहतर होता है कि वो उनकी सरकार में महिलाओं के ऊपर हुए अत्याचार पर कोई बयान देते. उनका मानसिक स्तर कैसा है, इसके बारे में किसी को कुछ बताने की जरूरत नहीं है. सभी उनके बारे में जानते हैं. इधर, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस ने आज एक बार फिर सभा करके देश को बांटने की निम्न स्तर की राजनीति की है.

भाजपा का राहुल गांधी पर प्रहार -प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि राहुल गांधी के लिए उनका कुछ भी बोलना ठीक नहीं है, क्योंकि उन्हें सभी जानते हैं. रही बात जयपुर में कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन की तो यहां राहुल गांधी केवल "जी...जी" करते रहे. कभी खड़गे जी , कभी गहलोत जी तो कभी मुख्यमंत्री जी में ही उनकी बातें खत्म हो गई. आगे उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जो आरोप लगाए, वो पूरी तरह से बेबुनियाद हैं और सभी उनके मानसिक स्तर को जानते हैं. जोशी ने कहा कि अच्छा होता कि राहुल गांधी आज हनुमानगढ़ में जिस बहन के साथ दुष्कर्म हुआ और उसने आत्महत्या कर ली उस पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए थाने के बहार धरने पर बैठते. उस पीड़िता परिवार के बारे में व उन्हें न्याय दिलाने को लेकर उन्होंने दो शब्द भी नहीं बोला. कोटड़ी की बच्ची के साथ जो हुआ, उस पर भी वो कुछ बोलते या फिर खाजूवाला प्रकरण पर कुछ कहते तो प्रदेश की जनता उन्हें सुनती.

इसे भी पढ़ें -राहुल गांधी ने महिला आरक्षण बिल को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- इनकी मंशा जनता समझ रही है

अपराधियों को संरक्षण देने का लगाया आरोप -जोशी ने राज्य की गहलोत सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया और कहा कि आज राहुल गांधी असल समस्याओं पर कुछ न बोलकर अपनी पार्टी के नेताओं के कारनामों पर पर्दा डालने का काम किया, लेकिन जनता अब सब समझ चुकी है. इस बार राज्य की जनता इनके झांसे में आने वाली नहीं है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोलते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राजस्थान के सीएम जगह-जगह होर्डिंग लगाए बैठे हैं. विजन 2030 के लिए सुझाव मांग रहे हैं. वहीं, राजस्थान की जनता उनको घर बैठने का सुझाव दे रही है और कह रही है कि अब राजस्थान को पीएम मोदी के हवाले कर दीजिए. विकास की रेस में राजस्थान खुद-ब-खुद आगे बढ़ जाएगा. जोशी ने यात्राओं का जिक्र करते हुए कहा कि इन यात्राओं को जिस तरह से जनता का समर्थन मिला है, वो दर्शाता है कि अब राजस्थान की जनता ने इस अहंकारी, घमंडी, सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है.

निम्न स्तर की राजनीति करने का लगाया आरोप -नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि जयपुर में कांग्रेस के नए मुख्यालय भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने चुनावी साल में एक बार फिर राजस्थान की धरा से देश को बांटने की निम्न स्तर की राजनीति करने की कोशिश की है. कांग्रेस ने जहर घोलने का काम किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण, जातिगत जनगणना और ओबीसी समुदाय को लेकर राहुल गांधी ने तथ्यहीन व भ्रामक बातें कही. जबकि कांग्रेस ने देश में 50 साल से ज्यादा समय तक शासन किया है. 1931 के बाद जातीय जनगणना क्यों नहीं करवाई?

इसे भी पढ़ें -Rajasthan : मल्लिकार्जुन खड़गे का मोदी सरकार पर हमला, कहा- एससी-एसटी, ओबीसी विरोधी है सरकार, मनुवादी सोच वापस लौटी तो परमानेंट गुलाम बनोगे

कांग्रेस की सभा को बताया फ्लॉप -राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है कि लोकसभा व राज्यसभा में महिलाओं के लिए 33% रिजर्वेशन देने वाला नारी शक्ति वंदन विधेयक पारित हुआ. लेकिन दुर्भाग्य है कि राहुल गांधी इसे भी अब राजनीति के चश्मे से देख रहे हैं. ओबीसी समुदाय के कथित पैरोकार बने राहुल गांधी यह कैसे भूल गए हैं कि काका कालेलकर कमीशन की रिपोर्ट को दबाना हो या फिर मंडल आयोग की सिफारिशों को रोकना, कांग्रेस ने हमेशा ओबीसी समाज का अपमान किया है. ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा भी कांग्रेस ने नहीं, बल्कि साल 2018 में मोदी सरकार ने दिया था.

Last Updated : Sep 24, 2023, 6:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details