जयपुर.राजस्थान में शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में कांग्रेस सरकार ने सोमवार को बड़ा एक्शन लिया. गहलोत सरकार ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तरह आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाया. पेपर लीक गिरोह के सरगना सुरेश ढाका के जयपुर स्थित कोचिंग सेंटर पर बुलडोजर चलाया गया. गहलोत सरकार के इस एक्शन की तारीफ बीजेपी भी (BJP supports Gehlot government) कर रही है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा, 'देर आए दुरुस्त आए, कांग्रेस की गहलोत सरकार ने योगी के फार्मूले को अपनाया है.'
गुनहगार को मिलनी चाहिए सजा: रामलाल शर्मा ने कहा, 'यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस तरह से अपराधियों की संपत्ति जब्त करने और उनके आवास ध्वस्त करने की कार्रवाई की है. उसी मॉडल को अब गहलोत सरकार ने अपनाया है. इसके लिए गहलोत सरकार बधाई के पात्र हैं.' शर्मा ने गहलोत सरकार से मांग की है कि अब सरकार को अपराधियों के लिए भी विशेष टीम बनाकर कार्रवाई करनी चाहिए.
अपराधियों में खौफ पैदा करना होगा: बीजेपी नेता ने कहा कि जब तक अपराधियों में खौफ पैदा नहीं करेंगे तब तक अपराधों पर अंकुश नहीं लगेगा. योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के अपराधियों में खौफ पैदा किया, इसीलिए अपराधी यूपी को छोड़कर अन्य राज्यों के चले गए हैं. यूपी के अपराधियों ने राजस्थान को अपनी शरण स्थली बना लिया है. सरकार इन अपराधियों को संरक्षण देने की बजाय सख्त कार्रवाई करें तो अपराधियों की हिमाकत नहीं होगी वारदात को अंजाम देने की.