राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Ashok Chandna On Unemployment: मंत्री का तर्क- भत्ते के चक्कर में गलत लोग कर रहे Apply - Sports Minister Ashok Chandna

Rajasthan Assembly Proceedings, गहलोत सरकार के मंत्री अशोक चांदना ने बेरोजगारी को लेकर सफाई पेश की है. उन्होंने आंकड़ों की जुबानी बेरोजगारी दर की कहानी समझाने की कोशिश की.

Ashok Chandna On Unemployment
Ashok Chandna On Unemployment

By

Published : Feb 28, 2023, 1:27 PM IST

Updated : Feb 28, 2023, 2:06 PM IST

मंत्री अशोक चांदना ने विधानसभा में बढ़ते बेरोजगारी दर का बताया कारण

जयपुर.राजस्थान विधानसभा में आज एक बार फिर सभी प्रश्नों के जवाब तय समय में पूरे हो गए. हालत यह हुई की स्पीकर ने खुद सप्लीमेंट्री सवाल कर 12 बजे प्रश्नकाल समाप्त किया. इधर, आज विधानसभा में लगे सवालों में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और विधायक सतीश पूनिया के सवाल में प्रदेश के बेरोजगारों का जिक्र था. उनके सवाल के जवाब में मंत्री अशोक चांदना ने बेरोजगारी से जुड़े विभिन्न आंकड़ों में प्रदेश के बेरोजगारों की संख्या ज्यादा होने का कारण अपने तर्क से समझाया.

तो ये है मंत्री जी का तर्क- उन्होंने राजस्थान सरकार की ओर से दी जाने वाली 4000 और 4500 रुपये बेरोजगारी भत्ते को बताया. लिखित जवाब में उन्होंने माना कि विभाग बेरोजगारी दर के आंकड़ों को Maintain नहीं किया जाता. साथ ही पूनिया के राजस्थान का बेरोजगारी के आंकड़ों को लेकर किए गए प्रहार पर चांदना ने कहा कि बहुत से प्रदेश ऐसे हैं जिन्होंने 4 साल से अपने डाटा अपडेट ही नहीं किया जिसके कारण वो हम से पीछे चल रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर राजस्थान में बेरोजगारी भत्ता पहले 3000 और 3500 हजार दिया जाता था, जिसे अब 4000 और 4500 कर दिया गया है. ऐसे में कई बार चाहें बेरोजगार हो या नहीं बहुत बड़ी संख्या में युवा अप्लाई कर देते हैं.

बाधा बने 'नकली बेरोजगार'- चांदना ने आगे कहा कि युवाओं के जरूरत से ज्यादा एप्लीकेशन की वजह से तत्काल पता चलना मुश्किल है. स्क्रूटनी के बाद ही पता चल पाता है कि बेरोजगार कौन है? यही कारण है कि आंकड़ों में संख्या ज्यादा दिखाई देती है. मंत्री ने जवाब में कहा कि प्रदेश में कुल 18,40044 बेरोजगार पंजीकृत हैं जिनमें से पुरुष बेरोजगार 11,22090 और महिला 7,17555 हैं. प्रदेश में अब तक 62,2043 बेरोजगार अभ्यर्थियों को लाभान्वित किया जा चुका है और वर्तमान में 19,0873 पात्र अभ्यर्थियों को बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है. इनमें 107431 पुरुष और 83442 महिला शामिल हैं.

पढ़ें-Rajasthan Budget Session: 10 दिन के ब्रेक के बाद आज से फिर शुरू होगा बजट सत्र

2 महीने में होगा प्रदेश में अनुसूचित क्षेत्र का गठन-उधर प्रश्नकाल के दौरान विधायक राजकुमार रोत के अनुसूचित क्षेत्र में लगे हुए कर्मियों की पदोन्नति को लेकर सवाल पूछा गया. इस पर मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि प्रदेश में अनुसूचित क्षेत्र का गठन होना था लेकिन 4 साल गुजर जाने के बावजूद भी इसका गठन नहीं हुआ. अब इस संदर्भ में जब प्रश्न लगा है तो यह मामला मेरे सामने आया है. मैंने अधिकारियों को इस मामले में सवाल भी पूछा है.उन्होंने सदन में घोषणा की कि अनुसूचित क्षेत्र के लोगों को जो नुकसान हो रहा है उसे देखते हुए 2 महीने के अंदर प्रदेश में अनुसूचित क्षेत्र का गठन कर दिया जाएगा. जिससे क्षेत्र के लोगों को हो रही परेशानियों से निजात मिलेगी.

सीपी जोशी ने मंत्री को दी हिदायत-मंत्रियों के रवैए पर अकसर सवाल खड़े करने वाले स्पीकर सीपी जोशी ने फिर मंत्री गोविंद राम मेघवाल को नसीहत दी. इस बार सदन में मंत्री के आश्वासन की बात उन्हें खल गई. एक सवाल के जवाब में स्पीकर ने मंत्री मेघवाल को यह हिदायत दी कि मंत्री सदन में जो कहते हैं वो आश्वासन होता है अगर कोई प्रावधान ही नहीं है तो फिर वो कैसे आश्वासन दे सकते हैं?

Last Updated : Feb 28, 2023, 2:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details