राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Election 2023 : दीया कुमारी ने भरा नामांकन, कहा- डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए जनता आतुर

Diya Kumari Nomination, बीजेपी कि विद्याधर नगर प्रत्याशी दीया कुमारी ने बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. जयपुर कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल करने के बाद दीया कुमारी ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए जनता आतुर है.

Diya Kumari Nomination
Diya Kumari Nomination

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 1, 2023, 1:18 PM IST

क्या कहा दीया कुमारी ने...

जयपुर.राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया लगातार जारी है. बुधवार को तीसरे दिन जयपुर विद्याधर नगर भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी ने शुभ मुहूर्त में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के साथ ही दीया कुमार ने प्रदेश की गहलोत सरकार को जमकर निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिस तरह से जंगल राज रहा है, जिससे आम जनता पूरी तरीके से त्रस्त है और अब डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए 25 नवंबर का इंतजार कर रही है.

रोड शो के जरिए किया नामांकन दाखिल : दरअसल, दीया कुमारी ने नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले रोड शो किया. सुबह मुहूर्त के हिसाब से 8:15 बजे अपने प्रधान कार्यालय से दीया कुमारी खुली जीप में रवाना होकर समर्थकों के साथ जयपुर कलेक्ट्रेट पहुंचीं. यहां पर 11:15 बजे के मुहूर्त के हिसाब से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. रोड शो के दौरान दीया कुमार ने जगह-जगह आम जनता के मीले अभिवादन को स्वीकार किया और भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की.

पढ़ें :Rajasthan assembly Election 2023 : टोंक से सचिन पायलट ने भरा नामांकन, कहा- 'माफ करो, भूलो और आगे बढ़ो' की नीति को फॉलो कर रहे

प्रदेश में बन रही डबल इंजन की सरकार : दीया कुमारी ने कहा कि प्रदेश में जिस तरह से गहलोत सरकार में पिछले 5 साल में जंगल राज रहा है, उसे अब आम जनता पूरी तरीके से त्रस्त हो चुकी है. बदलाव के लिए जनता 25 नवंबर के दिन का इंतजार कर रही है. अब वह दिन दूर नहीं जब प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनेगी और राजस्थान विकास की गति पकड़ेगा. दीया कुमारी ने कहा कि महिला सुरक्षा, बेरोजगारी, किसान कर्ज माफी, भ्रष्टाचार और विकास, ये वो मुद्दे हैं जिनको पूरा करने में कांग्रेस की गहलोत सरकार नाकाम रही है. हर दिन जिस तरह से महिलाओं के साथ हिंसा और दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं, उसे लेकर अब महिलाएं इस सरकार को सबक सिखाने के लिए आतुर हैं. बेरोजगार अपना हिसाब वोट के जरिए चुकाने को तैयार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details