जयपुर.कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में महेश जोशी और राजेंद्र राठौड़ का तो टिकट काट दिया, लेकिन शांति धारीवाल कोटा उत्तर से टिकट पाने में कामयाब रहे. रविवार दिन रात कांग्रेस की 21 प्रत्याशियों की सूची सामने आई, जिसमें चार विधायकों को मौका मिला, जबकि 6 मंत्रियों को रिपीट नहीं किया गया. सूची में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के कट्टर समर्थक वेद प्रकाश सोलंकी को एक बार फिर चाकसू से उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि झोटवाड़ा से एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के सामने ताल ठोकेंगे.
विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन भरने का आखिरी दिन है. इससे ठीक पहले कांग्रेस ने रविवार को प्रत्याशियों की सातवीं सूची जारी करते हुए 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए. जिसमें परसाराम मोरदिया, जितेंद्र सिंह, लालचंद कटारिया, राम नारायण मीणा, रामगोपाल बैरवा, हबीब उर रहमान, रंजू रामावत, पीआर मीणा के टिकट काट दिए. साथ ही बीजेपी में शामिल हुए सवाई चौधरी और गिर्राज मलिंगा का भी टिकट कट किया.
पढ़ें :कांग्रेस की सूची में हाड़ौती से 6 और प्रत्याशियों की घोषणा, आया शांति धारीवाल का नाम, भाजपा सांसद का भाई कांग्रेस से लड़ेगा चुनाव
वहीं, इस सूची में पायलट समर्थक वेद प्रकाश सोलंकी, महेंद्र रलावता, घनश्याम मेहर और राखी गौतम का नाम शुमार हैं. कांग्रेस ने मिर्धा परिवार को तीन टिकट से नवाजा है. नागौर से हरेंद्र मिर्धा, खींवसर से तेजपाल मिर्धा और डेगाना से विजयपाल मिर्धा चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमाएंगे. उधर, भारी विरोध के बाद भी मंत्री जाहिदा खान को कामां से टिकट दिया गया है, जबकि हेमाराम चौधरी के चुनाव लड़ने से इनकार करने के बाद गुढ़ामलानी से सोनाराम चौधरी के नाम पर मुहर लगाई गई है.
कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची वहीं, बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए प्रशांत परमार को बाड़ी विधानसभा से प्रत्याशी बनाया गया है. झोटवाड़ा से लालचंद कटारिया का टिकट काटते हुए उनकी जगह एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी को पहली बार विधानसभा चुनाव में उतरने का मौका मिला है. अभिषेक चौधरी को टिकट मिलने के साथ ही राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ जश्न मनाया.
इन्हें मिला टिकट : उदयपुरवाटी से भगवान राम सैनी, खेतड़ी से मनीषा गुर्जर, धोद से जगदीश धनोदिया, झोटवाड़ा से अभिषेक चौधरी, चाकसू से वेद प्रकाश सोलंकी, कामां से जाहिदा खान, बाड़ी से प्रशांत परमार, टोडाभीम से घनश्याम मेहर, अजमेर नॉर्थ से महेंद्र सिंह रलावता, नागौर से हरेंद्र मिर्धा, खींवसर से तेजपाल मिर्धा, सुमेरपुर से हरिशंकर मेवाड़ा, गुड़ामालानी से सोनाराम चौधरी, चित्तौड़गढ़ से सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, शाहपुरा से नरेंद्र कुमार रैगर, पीपलदा से चेतन पटेल, कोटा नॉर्थ से शांति धारीवाल, कोटा साउथ से राखी गौतम, रामगंज मंडी से महेंद्र राजोरिया, किशनगढ़ से निर्मला सहरिया और झालरापाटन से रामलाल चौहान.