राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly election 2023: गहलोत का कल से चुनाव अभियान शुरू: टेंपल रन के ​जरिए सॉफ्ट हिंदुत्व का देंगे मैसेज

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार यानी 27 सितंबर से अपना चुनाव अभियान शुरू करेंगे. इस दौरान सीएम कुल 20 जिलों का दौरा कर 10 प्रमुख मंदिरों के दर्शन करेंगे. साथ ही मिशन 2030 के लिए सुझाव भी लेंगे.

CM Gehlot to visit 10 temples of 20 districts
गहलोत का कल से चुनाव अभियान शुरू

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 26, 2023, 11:08 PM IST

जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मिशन 2030 के सुझाव को लेकर बुधवार से दौर शुरू करने जा रहे हैं. इन दौरों में अलग-अलग समाज, कामगार और कमजोर विधानसभाओं के कार्यक्रम तो शामिल हैं ही, इसके साथ ही जिन क्षेत्रों में गहलोत जाएंगे, वहां प्रमुख मंदिरों के दर्शन कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भाजपा के हिंदुत्व कार्ड को अपने सॉफ्ट हिंदुत्व के जरिए काटने की तैयारी करेंगे.

20 जिलों का करेंगे दौरा: गहलोत के दौरे की शुरुआत 27 सितंबर को जयपुर से होगी. 27 से 30 सितंबर तक गहलोत 10 जिलों जयपुर, सीकर, डीडवाना, कुचामन, नागौर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और जोधपुर जिले में अलग-अलग कार्यक्रम करेंगे. इसके बाद 3 अक्टूबर तक गहलोत के दौर में ब्रेक रहेगा. उसके बाद 10 जिलों जोधपुर, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, पाली, सिरोही, जालौर और बाड़मेर में गहलोत के अलग-अलग कार्यक्रम होंगे. इस पूरे दौर में गहलोत के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और जिले के कांग्रेस और निर्दलीय विधायक भी मौजूद रहेंगे.

पढ़ें:राजस्थान में सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर कांग्रेस, राहुल के जय सियाराम के नारे को बुलंद कर रहे गहलोत

इन मंदिरों के दर्शन भी करेंगे गहलोत, देंगे सॉफ्ट हिंदुत्व का मैसेज: 7 दिन के कार्यक्रम में गहलोत अलग-अलग मंदिरों के भी दर्शन करेंगे. इनमें 27 सितंबर को पहले दिन खाटू श्याम मंदिर और चूरू के सालासर हनुमान मंदिर के दर्शन करेंगे. बीकानेर में करणी माता मंदिर, खरनाल में तेजाजी मंदिर, कुंभलगढ़ में चारभुजा नाथ मंदिर, कांकरोली में श्रीनाथजी मंदिर, बांसवाड़ा में बेणेश्वर धाम मंदिर, डूंगरपुर में त्रिपुरा सुंदरी मंदिर, निंबाहेड़ा में कल्लाजी मंदिर, सिवाना में ब्रह्मा जी मंदिर के दर्शन करेंगे. इस तरह गहलोत 7 दिनों में 20 जिलों के 10 प्रमुख मंदिरों के न केवल दर्शन करेंगे बल्कि इन मंदिरों में उनके साथ गहलोत, डोटासरा समेत कांग्रेस के प्रमुख नेता आम जनता से मुलाकात भी करेंगे.

पढ़ें:अमीन कागजी पहुंचे शिव मंदिर में पूजा करने, ये सॉफ्ट हिंदुत्व है या जयपुर की गंगा-जमुनी तहजीब...

इन विधानसभा क्षेत्रों से निकलेंगे गहलोत 7 दिन में:गहलोत जयपुर जिले की मालवीय नगर, विधाधर नगर, आमेर, चोमू विधानसभा सीकर जिले की दातारामगढ़, सीकर, लक्ष्मणगढ़, चुरू जिले की चूरू, सुजानगढ़, नागौर जिले की लाडनूं, डीडवाना, जायल, नागौर, हनुमानगढ़ जिले की हनुमानगढ़, गंगानगर, बीकानेर वेस्ट, बीकानेर ईस्ट, कोलायत, नागौर जिले की खींवसर, जैसलमेर जिले की जैसलमेर, जोधपुर जिले की जोधपुर, राजसमंद जिले की कुंभलगढ़, राजसमंद, नाथद्वारा विधानसभा के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

पढ़ें:भाजपा के हिंदुत्व के खिलाफ कांग्रेस का सॉफ्ट हिंदुत्व, गहलोत बोले- क्या हम हिंदू नहीं...मुस्लिम विधायक भी उतरे मैदान में

वहीं उदयपुर जिले की उदयपुर, डूंगरपुर जिले की आसपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा जिले की बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ की निंबाहेड़ा, चित्तौड़गढ़, पाली जिले की बाली, सुमेरपुर, सिरोही, जालौर जिले की जालौर, बाड़मेर जिले की सिवाना, पचपदरा और बाड़मेर विधानसभा के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. गहलोत इन 7 दिनों में अलग-अलग तबके के व्यापारियों, युवाओं, मंदिर के पुजारी, किसान, मजदूर, मार्बल व्यापारियों, बीकानेर में भुजिया, पापड़ बनाने वाले भुजिया इंडस्ट्री के लोगों के शिक्षण संस्थान, टूरिज्म से जुड़े लोगों, छपाई, पेंटिंग से जुड़े लोगों, आदिवासियों, युवा तीरंदाजी, शूटिंग जैसे खेलों के खिलाड़ियों, सीमेंट उद्योग से जुड़े लोगों, पशुपालन से जुड़े लोगों से मुलाकात करेंगे और मिशन 2030 के तहत लोगों से सुझाव लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details