जयपुर.राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव में गहलोत सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए अब भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने भी रणनीति तैयार कर ली है. सेल्फी विद लाभार्थी और मोदी राखी अभियान के जरिए प्रदेश की महिलाओं को पार्टी से जोड़ा जाएगा. शुक्रवार को जयपुर के मानसरोवर में महिला प्रतिनिधि सम्मेलन में भाजपा की राष्ट्रीय महिला मोर्चा की अध्यक्ष वानथी श्रीनिवासन, प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर, सांसद दीया कुमारी, मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रक्षा भंडारी ने आगामी विधानसभा चुनाव में मोदी सरकार की योजनाओं के जरिए महिलाओं को पार्टी की रीति और नीति से जोड़ने का आह्वान किया. सम्मेलन के बाद महिला मोर्चा की ओर से गहलोत सरकार के खिलाफ मानव श्रृंखला बनाई गई. इस दौरान सांसद दीया कुमारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि सम्मेलन में आगामी कार्य योजना के बारे में महिला कार्यकर्ताओं को बताया गया है. साथ ही गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया गया है.
सेल्फी विद लाभार्थी -सांसद दीया कुमारी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए महिला मोर्चा की ओर से राजस्थान की महिलाओं को भाजपा की रीति और नीति से जोड़ने के लिए सेल्फी विद लाभार्थी कार्यक्रम चलाया जाएगा. इसके साथ ही मोदी राखी अभियान भी चलेगा. इन दोनों अभियानों के तहत महिला मोर्चा की कार्यकर्ता घर-घर जाएगी और महिलाओं को पार्टी से जोड़ेंगी. उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में पार्टी की ओर से चलाए जा रहे सदस्यता अभियान से महिलाओं को जोड़ने को लेकर भी चर्चा हुई है. भाजपा सांसद ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने जो महिलाओं के लिए काम किया है, वो आजादी के बाद से आज तक किसी भी सरकार ने नहीं किया था. साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 9 साल का कार्यकाल एक तरफ और कांग्रेस के 60 साल का कार्यकाल एक तरफ है. उन्होंने कहा कि आज देश की महिलाएं कई योजनाओं से जुड़कर खुद को आत्मनिर्भर महसूस कर रही हैं.
इसे भी पढ़ें -बिगड़ी कानून व्यवस्था पर बीजेपी महिला मोर्चा का फूटा गुस्सा, मंत्री धारीवाल के बंगले पर किया थाली नाद प्रदर्शन