जयपुर. विधानसभा चुनाव में भाजपा में बागियों की भरमार है. करीब 18 से ज्यादा बागी नामांकन वापसी के आखिरी दिन के बाद भी मैदान में डटे हुए हैं. अब इन बागियों को भाजपा ने एक आखिरी मोहलत दी है, अगर तब भी नहीं माने तो पार्टी उनके लिए हमेशा के लिए दरवाजा बंद कर लेगी. बीजेपी प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी ने साफ शब्दों में यह संदेश उन तमाम बागी नेताओं को दे दिया है, जो पार्टी से बगावत करके निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.
एक दिन की मोहलत और :चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी ने कहा कि जो भी नेता पार्टी के खिलाफ जाकर चुनाव लड़ रहे हैं, उन्हें एक दिन की और मोहलत है. वो पार्टी के प्रत्याशी को समर्थन दें, नहीं तो उसके बाद किसी भी नेता को भाजपा में वापस नहीं लिया जाएगा. जोशी ने कहा कि दो तीन महीनों में बागियों की घर वापसी कराने से अनुशासनहीनता बढ़ती है. ऐसे में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से इस मामले पर चर्चा करने के बाद ये फैसला लिया गया है. जोशी ने सभी बागियों को एक दिन की मोहलत देते हुए कहा कि वो अनाउंसमेंट करके वापस पार्टी में लौटें, नहीं तो इसके बाद पार्टी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद होंगे. किसी को फिर कभी भी पार्टी में शामिल नहीं किया जाएगा.