जयपुर. सिविल लाइंस विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. दोनों ही राजनीतिक दलों के प्रत्याशी भैंरो सिंह शेखावत के साथ-साथ भगवान श्री राम की बात करते हुए आम जनता के बीच वोट की अपील कर रहे हैं. मंगलवार को मीडिया से बातचीत में भाजपा प्रत्याशी गोपाल शर्मा ने कांग्रेस की 7 गारंटी में से गोबर खरीदने की गारंटी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि गोबर लगाने से चेहरा भी छुप जाता है और कोई बीमारी भी नहीं होती है, इसलिए गोबर खरीदना ठीक है.
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि रामसेतु को काल्पनिक बताने वाले आज जय सियाराम की बात करते हैं. ये वही लोग हैं जो राम मंदिर से भगवान राम की मूर्तियों को हटाना चाहते थे. कोई अगर शेर की खाल पहन ले तो उससे सिर्फ छोटे बच्चे डर सकते हैं. उन्होंने कहा कि भैंरो सिंह शेखावत के साथ उन्होंने 27 दिवाली 27 होली देखी हैं, जब खाचरियावास 9वीं कक्षा में थे, तब से वो शेखावत के साथ हैं. भैंरो सिंह की बात करने का नैतिक अधिकार किसको है, ये बताने की जरूरत नहीं है. उन्हें शेखावत के मरणोपरांत उनके पैरों में घी लगाते समय उनके पांव की रेखाएं देखने का सौभाग्य मिला. उन्होंने कहा कि प्रताप सिंह उनके छोटे भाई की तरह हैं. उनके पिता के वो आज भी पैर छूते हैं और प्रताप सिंह की मां में अटूट साहस भरा हुआ है.