राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023: बीजेपी का आरोप, महिलाओं को सुरक्षा देने में नाकाम है कांग्रेस सरकार

बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए महिलाओं को सुरक्षा देने में नाकामी का आरोप लगाया है. साथ ही दावा किया गया है कि बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को आशातीत रिस्पांस मिल रहा है.

BJP allegations on Congress Government
बीजेपी का कांग्रेस सरकार पर आरोप

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 12, 2023, 5:44 PM IST

चाकसू (जयपुर). चाकसू शहर में परिवर्तन यात्रा के बाद भाजपा नेताओं ने प्रेस कांफ्रेस कर बेरोजगारी, कानून व्यवस्था और महिला अत्याचार को लेकर सवाल उठाए. इस दौरान प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने बताया कि भाजपा की परिवर्तन यात्रा में लोगों का उत्साह बता रहा है कि उनका भाजपा में विश्वास और कांग्रेस के प्रति अविश्वास बढ़ रहा है.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की कानून व्यवस्था बदतर है. जनता कांग्रेस कुशासन से त्रस्त है. गहलोत सरकार के राज में राजस्थान महिला अपराध और भ्रष्टाचार में नम्बर 1 बन गया है. ऐसे में कांग्रेस के जंगलराज को लेकर प्रदेश की जनता में गुस्सा है. अरुण सिंह ने कहा कि युवाओं के भविष्य पर राज्य सरकार हथोड़ा चलाने का काम कर रही है. आज महिलाएं असुरक्षित हैं. बलात्कार और हत्या की घटनाएं रोजाना बढ़ रही हैं.

पढ़ें:नाबालिग दुराचार के आंकड़ों पर बोली बीजेपी- जब सीएम और गृह मंत्री का जिला सुरक्षित नहीं तो बाकी का राम रखवाला

प्रेस वार्ता में राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने आरोप लगाया​ कि यह घोटालों और भ्रष्टाचार की सरकार है. उन्होंने कहा कि इस सरकार के मंत्री ही 3500 करोड़ के घोटाले में लिप्त हैं. सरकार अपराधियों को बचाने में लिप्त है. सरकार के विधायक ही जब सुरक्षित नहीं हैं, तो बाकी आमजन का तो क्या हाल होगा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा को मिल रहा जन समर्थन इस बात का परिचायक है कि राजस्थान की जनता ने इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंक डबल इंजन की सरकार बनाने का मन बना लिया है.

पढ़ें:Rajasthan : विधायक भरत सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, कहा- अशोक गहलोत का ईमान मर चुका, मुंडन करवाकर केश भेंट कर रहा हूं

परिवर्तन यात्रा की प्रेस वार्ता के दौरान टोंक सवाईमाधोपुर से सांसद सुखवीर सिंह जौनपुरिया, देहात दक्षिण जिला अध्यक्ष राजेश गुर्जर, संभाग प्रभारी सत्यनारायण चौधरी, पूर्व संसदीय लक्ष्मीनारायण बैरवा, पूर्व विधायक प्रोमिला कुंडारा, पूर्व विधायक प्रत्याशी रामवतार बैरवा, राष्ट्र समर्पित युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मधुसूदन सिंह, भाजपा नेत्री वर्षा रमन, युवा नेता मयंक बैरवा, देहात अध्यक्ष भूणाराम गुर्जर, नगर अध्यक्ष केदार शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी मनीष सेठी, मोहित आग्रवाल, प्रहलाद भगत, लालाराम जादम सहित कई भाजपाई मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details