जयपुर. राजस्थान एसीबी के कार्यवाहक डीजी हेमंत प्रियदर्शी ने गत 4 जनवरी को ट्रैपशुदा आरोपी व संदिग्ध व्यक्ति की फोटो और नाम उजागर नहीं करने को लेकर जो आदेश जारी किया था, उसे भारी विरोध के चलते आज वापस ले लिया (ACB withdraws disputed order) गया. शुक्रवार शाम को हेमंत प्रियदर्शी ने 4 जनवरी को जारी किए गए आदेश को तत्काल प्रभाव से वापस लेने के आदेश जारी कर दिए. आदेश वापस लेने के बाद से एसीबी ने ट्रैप किए जाने वाले आरोपी की फोटो और नाम प्रेसनोट में देना भी शुरू कर दिया है. सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आदेश को लेकर हेमंत प्रियदर्शी को फटकार लगाते हुए उसे वापस लेने के लिए कहा. जिसपर आदेश को वापस लिया गया है.
सरकार और विपक्ष दोनों ने जताई थी नाराजगी: प्रियदर्शी ने 4 जनवरी को जब ट्रैपशुदा आरोपी व संदिग्ध व्यक्ति की फोटो और नाम उजागर नहीं करने को लेकर आदेश जारी किया था, तब से ही उस आदेश का विरोध होना शुरू हो गया था. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा से लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया तक ने इस आदेश को लेकर नाराजगी जताई थी. इसके साथ ही आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल सहित अन्य राजनीतिक पार्टियों ने भी इस आदेश का विरोध किया था. वहीं गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी उदयपुर में इस आदेश को लेकर जयपुर जाने के बाद रिव्यू करने और आदेश को वापस लेने की बात कही थी. आदेश को लेकर जब विरोध लगातार बढ़ने लगा, तब आज जाकर इसे वापस लेने का निर्णय किया गया.