राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजधानी जयपुर में पिछले 3 दिनों से बारिश का दौर जारी

जयपुर में पिछले 3 दिनों से बारिश का दौर लगातार जारी है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत भी मिली है.

जयपुर में फिर बरसे बादल

By

Published : Jun 16, 2019, 5:13 PM IST

जयपुर.राजधानी में रविवार सुबह से ही मौसम सुहाना बना हुआ है. वहीं आसमान में बादल भी छाए रहे. वहीं 12 बजे से ही बारिश का दौर लगातार जारी है. वहीं 1 दिन को गर्मी से राहत भी मिली है. आपको बता देगी मौसम विभाग के अनुसार मानसून 25 से 30 जून के बीच में आया था. लेकिन प्री मानसून में ही जयपुर में पिछले 3 दिनों से बारिश का दौर लगातार जारी है, जिससे सड़कों पर पानी भरने लगा है.

जयपुर में फिर बरसे बादल

ऐसे में नगर निगम और जीडीए की पोल खुलती नजर आ रही है. 3 दिन की बारिश में ही नाले भी ओवरफ्लो हो गए हैं. मौसम विभाग ने शनिवार को पूर्वानुमान में बताया था कि 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी.वहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की बूंदाबांदी भी होगी. जिसके बाद से बारिश का दौर जारी है, वहीं पर्यटन स्थलों पर भी पर्यटकों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details