राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दिवाली पर रेल यात्रियों को मिली नई सौगात, जयपुर- उदयपुर- जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस में एक अस्थाई डिब्बे की बढ़ोत्तरी - Railways gave new gift to passengers

दिवाली के त्यौहार के चलते ट्रेनों में लगातार यात्रियों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में आमजन को घर आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसको देखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से जयपुर- उदयपुर- जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस में एक डिब्बे की अस्थाई रूप से बढ़ोतरी की गई है.

Railways gave new gift to passengers, jaipur news, रेलवे प्रशासन जयपुर

By

Published : Oct 28, 2019, 4:20 AM IST

जयपुर.प्रदेश में दिवाली के त्यौहार पर लगातार रेलवे की ओर से यात्रियों को सौगात दी जा रही है. ऐसे में रेलवे की ओर से यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो, इसको लेकर लगातार ट्रेनों के डिब्बों में अस्थाई रूप से बढ़ोतरी की जा रही है. वहीं, ट्रेनों के ठहराव में भी अस्थाई रूप से बढ़ोतरी की गई है.

रेलवे ने दी यात्रियों को नई सौगात

ऐसे में आज दिवाली का पर्व होने के बाद रेलवे की ओर से यात्रियों को एक सौगात दी गई है. जिसके अन्तर्गत रेलवे ने एक वातानुकूलित कुर्सीयान की बढ़ोतरी भी की है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार गाड़ी संख्या 09721 और गाड़ी संख्या 09722 जयपुर- उदयपुर- जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस में 3 दिन के लिए अस्थाई रूप से एक वातानुकूलित कुर्सीयान की बढ़ोतरी की है. इस बढ़ोतरी से इस गाड़ी के मार्ग के मुख्य स्टेशन अजमेर, भीलवाड़ा, चंदेरिया जैसे कई स्टेशनों पर जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी.

पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें, दीपावली के मौके पर ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को लेकर रेलवे ने आपके लिए शुरू की है 5 नई ट्रेनें

बता दें कि एक वातानुकूलित कुर्सीयान बढ़ाने से 144 सीटें अधिक उपलब्ध हो सकेगी. जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. रेलवे की ओर से लगातार ट्रेनों में यात्री भार को देखते हुए अस्थाई रूप से डिब्बों की बढ़ोतरी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details