जयपुर.गर्मी की छुट्टी और शादी विवाह का मौसम होने से ट्रेनों में भीड़ ज्यादा बढ़ रही है. दलाल इस मौके का फायदा उठाते हुए. टिकट काउंटर और ई-टिकटिंग सुविधा का दुरुपयोग करते हुए. फर्जीवाड़ा कर ऊंचे दामों पर टिकटों की कालाबाजारी कर रहे है.दलाल आमजन को टिकटों की उपलब्धता से वंचित कर रहे हैं. साथ ही आईआरसीटीसी की वेबसाइट में दी गई. यात्री सुविधाओं का दुरुपयोग कर सामान्य लोगों को परेशानी में भी डाल रहे हैं.
रेलवे सुरक्षा बल ने दलालों के खिलाफ चलाया ऑपरेशन उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक अरुण कुमार ने अखिल भारतीय स्तर पर तकनीकी और आईटी सेल की मदद से ऐसे सभी संदिग्धों को चिन्हित करते हुए. उनकी गतिविधियों की सभी खुफिया जानकारियां एकत्रित करवाई. और इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए योजना बनाई गई.
फील्ड अधिकारियों को संदिग्धों के संबंध में छापेमारी के पूर्ण सत्यापन करने के निर्देश जारी किए गए. इस छापेमारी को सफल बनाने के लिए 13 जून 2019 निर्धारित की गई. जिसे ऑपरेशन थंडर का नाम दिया गया. पूरे भारत में टिकट दलालों को जड़ से समाप्त करने के लिए एक साथ इतना बड़ी तैयारी की गई.
उन्होंने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त एस मयंक के निर्देशन में रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों और सतर्कता विभाग के सहयोग से चारों मंडलों के प्रमुख स्टेशनों पर कार्रवाई करते हुए. 12 टिकट दलालों को पकड़ा गया. जिनसे 4 लाख 10 हजार 646 रुपये के 199 टिकट बरामद किए गए.
उन्होंने बताया कि इस तरह के ऑपरेशन भविष्य में भी चलाए जाएंगे। जिससे दलालों पर अंकुश लगाया जा सके। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि रेल टिकट अधिकृत टिकट काउंटर और वेबसाइट से ही ले और दलालों से सावधान रहें.