राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पूर्व मध्य रेलवे पर फुट ओवरब्रिज कार्य के चलते रेल सेवाएं रहेंगी प्रभावित

पूर्व मध्य रेलवे पर फुट ओवरब्रिज कार्य के चलते रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी. रेलवे प्रशासन की ओर से पूर्व मध्य रेलवे के पसराह- नारायणपुर और नौगछिया खंड पर फुट ओवरब्रिज कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है.

फुट ओवरब्रिज कार्य के चलते रेल सेवाएं रहेंगी प्रभावित

By

Published : Jul 5, 2019, 8:15 AM IST

जयपुर.रेल सेवाएं प्रभावित होने से यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि फुट ओवरब्रिज कार्य के चलते रेल सेवाओं के मार्ग परिवर्तित किए जा रहे हैं. साथ ही रेल सेवाओं के समय में भी परिवर्तन किया जा रहा है.

फुट ओवरब्रिज कार्य के चलते रेल सेवाएं रहेंगी प्रभावित

मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं-
1. गाड़ी संख्या 15715 किशनगंज- अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस रेलसेवा 7 जुलाई को परिवर्तित मार्ग कटिहार- पूर्णिया- सहरसा -मानसी होकर संचालित होगी.
1. गाड़ी संख्या 19601 उदयपुर- न्यूज़लपाईगुड़ी एक्सप्रेस रेल सेवा 6 जुलाई को परिवर्तित मार्ग मानसी -सहरसा- पूर्णिया- कटिहार होकर संचालित होगी.

समय परिवर्तित रेल सेवाएं-
1. गाड़ी संख्या 15909 डिब्रूगढ़- लालगढ़ एक्सप्रेस रेलसेवा 6 जुलाई को डिब्रूगढ़ से 5 घंटे देरी से रवाना होगी.
2. गाड़ी संख्या 15910 लालगढ़ -डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस रेलसेवा 5 जुलाई को लालगढ़ से 5 घंटे देरी से रवाना होगी.

वहीं गांधीनगर कैपिटल स्टेशन पर इंजीनियरिंग कार्य के चलते रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी. इंजीनियरिंग कार्य के चलते गाड़ी संख्या 19031 अहमदाबाद- हरिद्वार एक्सप्रेस 15 जुलाई तक परिवर्तित मार्ग खोडियार- कलोल से होकर संचालित होगी. वहीं गाड़ी संख्या 19032 हरिद्वार अहमदाबाद 14 जुलाई तक परिवर्तित मार्ग कलोल -खोडियार से संचालित होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details