जयपुर.सेंट्रल जेल में एक बंदी के मोबाइल फोन निगलने का मामला सामने आया है. जयपुर सेंट्रल जेल में विचाराधीन कैदी ने मोबाइल फोन छुपा रखा था. चेकिंग के दौरान कैदी मोबाइल फोन को निगल गया. इसके बाद बंदी को सवाई मानसिंह अस्पताल ले जाकर सर्जरी विभाग के चिकित्सकों ने कैदी की जांच की, तो एक्सरे-में पेट के अंदर मोबाइल फोन नजर आया. चिकित्सकों ने एंडोस्कोपी से मुँह के जरिए मोबाइल फोन को बाहर निकाला. जटिल प्रोसीजर के बाद फिलहाल कैदी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. जेल प्रहरी ने लाल कोठी थाने में आरोपी बंदी फज्जू के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
कैदी निगल गया मोबाइल: जेल अधीक्षक ओम प्रकाश के मुताबिक 8 जनवरी को लाल कोठी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है कि सेंट्रल जेल में चेकिंग के दौरान जेल प्रहरी को देखकर एक कैदी मोबाइल फोन निगल गया. कैदी को तुरंत अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां पर एक्सरे करने पर पेट में मोबाइल फोन होने के बारे में पता चला. डॉक्टर की टीम ने बिना ऑपरेशन किया ही एंडोस्कोपी करके मोबाइल फोन को बाहर निकाला. लाल कोठी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.