जयपुर. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर राजस्थान दौरे पर हैं. मुर्मू 3 जनवरी को (President Will come Rajasthan on 3rd January) सेना के विशेष विमान से जयपुर पहुंचीं यहां वह राजभवन में बने (President Will inaugurate Constitution Park) संविधान पार्क का उद्घाटन करेंगी. इसके बाद सेना के विशेष विमान से ही वह माउंट आबू के लिए रवाना होंगी. यहां वह ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी. रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन 4 जनवरी को वह पाली के लिए रवाना होंगी और रोहट में आयोजित राष्ट्रीय जंबूरी में शामिल होंगी.
ये रहेगा मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम :
- राष्ट्रपति से भवन से 9 बजकर 5 मिनट पर रवाना होंगी द्रौपदी मुर्मू.
- 9.20 बजे पालम एयरपोर्ट पर, 9.30 बजे दिल्ली से रवाना.
- 10.20 बजे सेना के हेलीकॉप्टर से जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगी.
- जयपुर एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा.
- 10.50 बजे अमर जवान ज्योति पहुंच कर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगी.
- 11.10 बजे राजभवन कार्यक्रम में पहुंचेगी राष्ट्रपति मुर्मू.
- 11.20 से 12.10 बजे तक संविधान पार्क लोकार्पण में रहेंगी.
- राष्ट्रपति 12.15 से 12.40 तक विशेष आदिवासी ग्रुप्स से मिलेंगी.
- 12.45 बजे राज्यपाल की ओर से आयोजित दोपहर भोज में शामिल होंगी.
- दो बजे राजभवन से रवाना, 2.20 बजे जयपुर एयरपोर्ट फिर वहां से रवाना.
- 3.10 बजे उदयपुर एयरपोर्ट पहुंच 3.20 बजे उदयपुर से रवाना होकर 4.10 बजे मानपुर हेलीपैड पहुंचेंगी.
- 4.30 बजे प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विवि कैम्पस शांतिवन पहुंचेंगी राष्ट्रपति.
पढ़ें.राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी राष्ट्रीय जंबूरी का शुभारंभ, मुख्य सचिव ने अधिकारियों संग की बैठक
राजभवन के मुख्य द्वार पर राष्ट्रपति मुर्मू का राजस्थानी परंपरा से स्वागत होगा. 11.20 बजे राष्ट्रपति मुर्मू संविधान पार्क का उद्घाटन करेंगी. बताया ये भी जा रहा है कि इस दौरान राष्ट्रपति मुर्मू जनजातीय समाज के लोगों से संवाद भी करेंगी. इसके बाद राजभवन में वह लंच करेंगी. दोपहर बाद राष्ट्रपति विशेष विमान से माउंट आबू के लिए रवाना होंगी जहां वह ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी. इसके बाद वह माउंट आबू में ही डिनर और रात्रि विश्राम करेंगी. 4 जनवरी को राष्ट्रपति मुर्मू सुबह एयरस्ट्रिप से पाली के रोहट पहुंचेंगी जहां वह राष्ट्रीय जंबूरी का उद्घाटन करेंगी. इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से जोधपुर के लिए रवाना होंगी. वहीं इसके बाद शाम 4 बजे दिल्ली रवाना होंगी.
राष्ट्रपति मुर्मू को गॉर्ड ऑफ ऑनर, 21 तोपों की दी जाएगी सलामी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को जयपुर आने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. थल सेना की टुकड़ी की ओर से राष्ट्रपति को 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. इसके अलावा राष्ट्रपति के दौरे को लेकर विभिन्न विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. राष्ट्रपति की यात्रा के लिए सम्बंधित जिला कलेक्टर को प्रभारी और कोऑर्डिनेटर बनाया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय राजस्थान दौरे पर तीन और 4 जनवरी को आ रही हैं. राष्ट्रपति 3 जनवरी को जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगी और इसके बाद राजभवन में संविधान पार्क का लोकार्पण करेंगी. राष्ट्रपति के दौरे को सुरक्षा के लिहाज से फुलप्रूफ बनाने के लिहाज से सभी विभागों को जिम्मेदारियां दी गई हैं. मुख्य सचिव उषा शर्मा अधिकारियों की बैठक ले चुकी हैं.
आम जनता के लिए खुलेंगे राजभवन के दरवाजे
राजस्थान में नए साल से पहली बार राजभवन के दरवाजे आमजन के लिए खुलेंगे. जयपुर में लोगों को राजभवन के साथ ‘संविधान पार्क’ देखने का मौका मिलेगा. संभवत: /U देश का पहला ऐसा राजभवन होगा जहां पर संविधान पार्क बनाया गया है. संविधान पार्क आम और खास सभी के लिए खुला होगा. यानी राजस्थान के राजभवन के दरवाजे अब आम और खास सभी के लिए खुले रहेंगे. संविधान पार्क में संविधान निर्माण से लेकर संविधान लागू होने तक की गतिविधियों को कलात्मक रूप में दिखाया जाएगा. इसमें मूर्तियों और मॉडल के जरिए भी दिखाया जाएगा.
पढ़ें.Special: मारवाड़ के जंबूरी विलेज में होगा भारत दर्शन, जानें क्या है खास
एक बार में 50 की एंट्री
संविधान पार्क को देखने के लिए स्टूडेंट्स, पर्यटक और सामान्य व्यक्ति जा सकेगा. इसके लिए राजभवन के गेट पर पास बनवाना पड़ेगा. इसमें आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र दिखाना पड़ेगा. 50 के स्लॉट में लोगों को संविधान पार्क देखने जा सकेंगे. सप्ताह में 2 दिन एंट्री मिलेगी और इसके लिए ऑनलाइन भी रजिस्ट्रेशन होगा. पार्क का शिलान्यास 26 जनवरी को हुआ था जिसमें राज्यपाल के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी सहित विधानसभा सदस्य मौजूद थे. स्मार्ट सिटी के बजट से बने इस पार्क को जयपुर विकास प्राधिकरण बना रहा है. इसमें 8.16 करोड़ का बजट था जिसे बढ़ा कर 9.5 करोड़ रुपए किया गया था.
पार्क की विशेषताएं
- संविधान पार्क के अंदर संविधान को रचने और उसके गठन में योगदान देने वालों की प्रतिमाएं होंगी जिसमें उनके योगदान, संरचना और संविधान के वास्तविक मूल्यों को शिलालेखों पर लिखा गया है.
- संविधान की जानकारी का अलग खंडों में विभाजन, प्रतिमाओं व शिलालेखों को वॉक-वे के पास स्थापित कर ऑडियो और वीडियो के माध्यम से आकर्षक बनाया गया है.
- महात्मा गांधी की चरखा चलाते गन मेटल की मूर्ति लगाई गई है.