जयपुर. लोकसभा चुनाव में खपाने के लिए बड़ी मात्रा में नकदी इस बार हवाला कारोबार के जरिए राजधानी में लाई जा रही है. इंटेलिजेंस से इनपुट मिलने के बाद जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के चारों जिलों की पुलिस हवाला कारोबार पर नकेल कसने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकी है.इसी क्रम में नाहरगढ़ थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 14.50 लाख रुपए की नगदी के साथ एक हवाला कारोबारी को गिरफ्तार किया.
चुनाव से पहले यहां 14.5 लाख की बड़ी रकम बरामद...हवाला कारोबारी गिरफ्तार
जयपुर पुलिस लोकसभा चुनाव के करीब आने के साथ साथ सतर्क होती जा रही है. पुलिस की सतर्कता के चलते लोकसभा चुनाम में खपाने के लिए बड़ी मात्रा में नकदी पुलिस ने जब्त की है.
वहीं इस कार्रवाई के बाद जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम भी सतर्क हो चुकी है और हवाला कारोबारियों पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं.लोकसभा चुनाव में खपाने के लिए ही लाखों रुपए में नकदी राजधानी जयपुर लाई जा रही है. हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भी लाखों रुपए की नगदी खपाने के लिए सड़क मार्ग के जरिए जयपुर लाई जा रही थी लेकिन पुलिस ने लगातार एक के बाद एक कार्रवाई को अंजाम देते हुए करोड़ों रुपए की नगदी को जब्त किया था.
लगातार नगदी के साथ पकड़े जाने के बाद अब लोकसभा चुनाव में खपाने के लिए नकदी को सड़क मार्ग से ना भेजकर हवाला कारोबार के जरिए राजधानी तक पहुंचाया जा रहा है। पुलिस मुख्यालय से इंटेलिजेंस की टीम भी लगातार हवाला कारोबारियों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं.