राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर ग्रामीण में पुलिसकर्मियों के तबादले, एसपी शंकर दत्त शर्मा ने जारी किए आदेश - जयपुर ग्रामीण पुलिस

जयपुर ग्रामीण में 35 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबलों के तबादले हुए हैं. जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने आदेश जारी किए हैं. देखें सूची...

Police Transfer List in Jaipur, Jaipur Rural Police Transfer
जयपुर ग्रामीण में पुलिसकर्मियों के हुए तबादले

By

Published : Oct 17, 2020, 10:36 PM IST

जयपुर. जयपुर ग्रामीण में पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए हैं. जयपुर ग्रामीण में 35 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबलों के तबादले हुए हैं. तबादलों में 21 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने आदेश जारी किए हैं. इसके अलावा 7 सब इंस्पेक्टरों के भी तबादले किए गए हैं.

इनके हुए तबादले-

  • विमला देवी, हेड कांस्टेबल दूदू थाना
  • विमला, हेड कांस्टेबल यातायात
  • राजंती मीणा, हेड कांस्टेबल चंदवाजी थाना
  • सविता, हेड कांस्टेबल फागी थाना
  • मीना देवी, हेड कांस्टेबल सरुण्ड थाना
  • श्रवणी, कांस्टेबल फागी थाना
  • अंजू देवी, कांस्टेबल दूदू थाना
  • कमलेश, कांस्टेबल नरेना थाना
  • सविता, कांस्टेबल अमरसर थाना
  • रीना खान, कांस्टेबल आंधी थाना
  • सुमन कांस्टेबल, आंधी थाना
  • लक्ष्मी देवी, कांस्टेबल पनियाला थाना
  • प्रेम कुमारी, कांस्टेबल सांभर थाना
  • विद्या देवी, कांस्टेबल फागी थाना
  • मंजू देवी, कांस्टेबल फागी थाना
  • ममता कुमारी, कांस्टेबल नरेना थाना
  • अंजू देवी, कांस्टेबल सांभर थाना
  • अनीता, कांस्टेबल चंदवाजी थाना
  • उर्मिला, कांस्टेबल विराट नगर थाना
  • ममता मीणा, कांस्टेबल दूदू थाना
  • अनीता देवी, कांस्टेबल प्रागपुरा थाना
  • श्रवण कुमार, हेड कांस्टेबल दूदू थाना
  • राजवीर, कांस्टेबल दूदू थाना
  • ज्योति राघव, कांस्टेबल दूदू थाना
  • सुशीला यादव, कांस्टेबल फागी थाना
  • ओमप्रकाश, कांस्टेबल फागी थाना
  • लीलाराम, कांस्टेबल दूदू थाना
  • अनिल, कांस्टेबल आंधी थाना
  • सुरज्ञान, कांस्टेबल अमरसर थाना
  • शीशराम, समोसा कांस्टेबल शाहपुरा थाना
  • सांवरमल, कांस्टेबल गोविंदगढ़ थाना
  • प्रकाश चंद, कांस्टेबल चालानी गार्ड कोटपूतली
  • राजेश कुमार, कांस्टेबल फागी थाना
  • राकेश कुमार, कांस्टेबल दूदू थाना
  • विक्रम सिंह, कांस्टेबल दूदू थाना

सब इंस्पेक्टरों के तबादले

  • अनिल सिंह, अपराध शाखा
  • राजेंद्र कुमार, चंदवाजी थाना
  • ताराचंद चौकी, चतुर्भुज थाना कोटपूतली
  • रणजीत सिंह, चौकी ताला, थाना चंदवाजी
  • राजेंद्र सिंह, शाहपुरा थाना
  • अतर सिंह, चौकी दांतली, थाना दूदू
  • रजनी कुमारी, महिला अपराध अनुसंधान यूनिट

ABOUT THE AUTHOR

...view details