अलवर. पुलिस ने 14 साल से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार आरोपी कयूम पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार 14 साल से अलवर पुलिस को चकमा देकर तिजारा क्षेत्र में रह रहा था. और ट्रक पर ड्राइवरी का काम करता था. ट्रक पर होने के कारण पुलिस के लिए उसे पकड़ना मुश्किल हो रहा था.
उसकी लोकेशन पुलिस को नहीं मिल पा रही थी. लेकिन सीआईए की टीम ने मुखबिर से सूचना मिलने के बाद शुक्रवार दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं. अरावली विहार थानाधिकारी जहीर अब्बास ने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है.