जयपुर.राजधानी की महेशनगर थाना पुलिस ने नकबजनी गैंग का पर्दाफाश किया है. जिसके चलते पुलिस ने गैंग के 1 युवक के साथ 3 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से पुलिस ने 4.5 लाख रुपये की नगदी और करीब 25 लाख की ज्वैलरी बरामद की है. ये पूरी गैंग 'गोपी मीणा' नाम से जानी जाती है जो राजधानी में धीरे धीरे फलफूल रही है.
दरअसल, करतारपुरा स्थित बागवान विहार में रहने वाले अवधेश कुमार के घर 19 नवंबर की रात चोरों ने धावा बोला. जहां से शातिरों ने 7 लाख 65 हजार रुपये नगद, 2 किलो 500 ग्राम चांदी और 650 ग्राम सोना चोरी करके ले गये. ये पूरी वारदात तब हुई जब पीड़ित परिवार पाली जिले के सांडिया गांव किसी कार्यक्रम में गया हुआ था. लेकिन, जब 20 नवंबर को अलसुबह घर लौटे तो सबके होश फाख्ता हो गए. घर के कमरों की अलमारियां टूटी, सामना बिखरा हुआ मिला और नगदी-आभूषण पार थे. जिसके बाद पीड़ित ने महेशनगर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घर के सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लेकर शातिरों की तलाश में जुट गई.