जयपुर. पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत क्रम-2 महानगर प्रथम ने नाबालिग के साथ दुष्कर्मकरने वाले अभियुक्त को 20 साल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही अदालत ने अभियुक्त पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है. अदालत ने अपने आदेश में कहा कि अभियुक्त ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म जैसा गंभीर अपराध किया है. ऐसे में उसको लेकर नरमी का रुख नहीं अपनाया जा सकता.
अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक ने अदालत को बताया कि प्रकरण में नाबालिग विवाहिता ने 4 अक्टूबर, 2021 को शिप्रापथ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में कहा गया कि वह और अभियुक्त एक ही गांव के निवासी हैं. दो साल पहले वह अपने घर से खेत पर चारा लेने गई थी. इस दौरान अभियुक्त ने उसे खेत में अकेला देखकर दुष्कर्म किया. इसके बाद भी अभियुक्त ने उसके साथ कई बार जबरदस्ती की. घटना के बाद परिजनों ने उसका विवाह कर दिया. ऐसे में वह पति के साथ जयपुर आकर रहने लग गई.