जयपुर. पीएम मोदी बुधवार को राजस्थान के एक दिन के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी अजमेर में जनसभा के जरिए आगामी विधानसभा को लेकर कार्यकर्ताओं में जान फूंकेंगे. पीएम मोदी की सभा को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. विशेष सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी करीब साढ़े तीन घंटे राजस्थान की धरती पर रहेंगे. 31 मई को विशेष विमान से दोपहर 3:00 बजे किशनगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. उसके बाद वहां से पुष्कर स्थित ब्रह्मा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद अजमेर कायड़ विश्रामस्थली में जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद करीब 6:30 बजे किशनगढ़ एयरपोर्ट से वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
ये रहेगा मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम : कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 2:00 बजे दिल्ली से विशेष विमान के जरिए उड़ान भरेंगे और करीब 3:00 बजे किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद यहां से सेना के हेलीकॉप्टर के जरिए पुष्कर के लिए उड़ान भरेंगे. 3:30 पुष्कर ब्रह्मा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. माना जा रहा है कि करीब एक से सवा घंटा पीएम मोदी ब्रह्मा मंदिर में रुकने वाले हैं. उसके बाद 4:45 बजे पर पुष्कर से हेलीकॉप्टर के जरिए रवाना होकर 5:00 अजमेर कायड़ विश्रामस्थली पहुंचेंगे, जहां पर पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे. सभा स्थल पर पीएम मोदी का करीब 1 घंटे रुकने का कार्यक्रम है. इसके बाद 6:00 बजे सभा स्थल से रवाना होकर किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 6:30 बजे विशेष विमान के जरिए दिल्ली के लिए लौटना प्रस्तावित है.
पढ़ें :BJP Mission Rajasthan : पीएम नरेंद्र मोदी के तीर्थ नगरी पुष्कर आने के यह हैं सियासी और धार्मिक मायने
2 लाख से ज्यादा लोगों का टारगेट : बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को अजमेर दौरे पर पहुंचेंगे. मोदी यहां पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे. विधानसभा चुनाव के बीच पीएम मोदी के होने वाली सभा खासा महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इस जनसभा में प्रदेशभर से कार्यकर्ता शामिल होंगे. प्रदेश संगठन यहां 2 लाख लोगों से अधिक की भीड़ जुटाने का दावा कर रहा है. कार्यक्रम को सफल बनाने और अधिक से अधिक भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को दी गई है. यही वजह कि नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने लगातार इस जनसभा को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया और प्रत्येक जिले से इस जनसभा में लोगों को लाने की जिम्मेदारी तय की.
बताया जा रहा है कि प्रदेश संगठन की ओर से इसके लिए हर जिला कार्यकारिणी को 15 हजार कार्यकर्ताओं को जनसभा तक लाने का लक्ष्य दिया गया है. खास तौर से अजमेर जिले में सभी ब्लॉक और तहसील स्तर के नेताओं को अधिक से अधिक भीड़ जुटाने के लिए जिम्मेदारी दी गई है. इसके लिए नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने अजमेर जिले में पीले चावल भी वितरित किए. दावा किया जा रहा है कि मोदी की सभा में दो लाख से ज्यादा लोग पहुंचेंगे. विधानसभा चुनाव 2023 से पहले पीएम मोदी की इस सभा में समर्थकों की भारी भीड़ के जरिए राजनीतिक संदेश भी देने की कोशिश की जा रही है. प्रधानमंत्री अपनी इस जनसभा के जरिए अजमेर में न केवल बीजेपी के गढ़ को और मजबूत करेंगे, बल्कि इस सभा के जरिए प्रदेश की 40 से ज्यादा विधानसभा सीटों पर असर डालने की कोशिश करेंगे जो अजमेर संभाग और उसे सटी हुई है.